दिल्ली में मुस्कुराते चेहरों के बीच पीएम मोदी का 'सेफ' वाला मैसेज, सेट हो गया NDA का फ्यूचर
Advertisement
trendingNow12654913

दिल्ली में मुस्कुराते चेहरों के बीच पीएम मोदी का 'सेफ' वाला मैसेज, सेट हो गया NDA का फ्यूचर

NDA Mission Bihar and Bengal: दिल्ली में शपथ ग्रहण के मौके पर भाजपा ने अपने सहयोगियों को जुटाकर न सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में टॉप मीटिंग कर आगे का एजेंडा भी सेट कर दिया. उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं, वाला संदेश दोहराया है. 

दिल्ली में मुस्कुराते चेहरों के बीच पीएम मोदी का 'सेफ' वाला मैसेज, सेट हो गया NDA का फ्यूचर

PM Modi NDA Meeting: आपने गौर किया होगा दिल्ली के रामलीला मैदान पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद ही एनडीए ने अपनी बैठक की. सोशल मीडिया पर ग्रुप फोटो खूब शेयर की गई. एमपी के सीएम मोहन यादव ने बाहर आकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते हैं तो इससे सरकारों में कॉन्फिडेंस आता है. उत्साह और उमंग बढ़ाता है. दरअसल, शपथ ग्रहण में शक्ति प्रदर्शन का तरीका नया नहीं है. कांग्रेस भी मौका मिलने पर अपने सहयोगियों के साथ ऐसा मंच तैयार करती रही है लेकिन भाजपा ने अब आगे का मिशन भी सेट कर दिया है.

हां, महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली में सरकार बनने के बाद बिहार की बारी है. दिल्ली में एनडीए की महाजुटान में सीएम नीतीश कुमार भले नहीं आए पर उनके प्रतिनिधि जरूर मौजूद थे. नीतीश कुमार यात्रा के चलते नहीं आए थे और बजट के कारण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंच सके. दिल्ली जीत से उत्साहित भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने गुरुवार को बिहार और पश्चिम बंगाल सहित आगे के सभी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लिया. पीएम ने एनडीए की बैठक में 'एक हैं तो सेफ हैं' का संदेश दिया.

पढ़ें: दिल्ली फतह से भाजपा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार मिली है ऐसी खुशी

यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हर महीने सहयोगी दलों खासतौर से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ भाजपा के संबंधों, महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच मतभेद की खबरें और अटकलें लगाई जाती रहती हैं. अब दिल्ली में एक मंच पर सभी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

दिल्ली में एनडीए के नेताओं ने एकसाथ यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वे एक हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और गठबंधन की एकता पर जोर दिया गया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार, अपना दल (एस) के सोनेलाल पटेल सहित दूसरे घटक दलों के नेता शामिल थे. 

पीएम ने मंच से ही मैसेज दे दिया था

हां, याद कीजिए 20 फरवरी को जब दिल्ली में शपथ ग्रहण के समय पीएम मोदी मंच पर पहुंचे थे तो उन्होंने कुछ नेताओं से ही हाथ मिलाया और बात की थी, इसमें पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू और एकनाथ शिंदे प्रमुख थे. इसने सबका ध्यान खींचा था. पीएम इस बात को समझते थे और इशारों में उन्होंने एकजुटता का संदेश दे दिया. जब पीएम मिल रहे थे तो कुछ ऐसी बातें हुईं कि सभी मुस्कुरा रहे थे.

एनडीए की बैठक में भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल हुए. ये गठबंधन के नेता दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने बताया है कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए की केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए मजबूती से काम करेंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और मजबूती से काम करने का संकल्प लिया.

Trending news