प्यार को लेकर ये बड़ी बात बोल गए विक्की जैन, बीच शो में Ankita Lokhande ने जड़ा थप्पड़!
Advertisement
trendingNow12641708

प्यार को लेकर ये बड़ी बात बोल गए विक्की जैन, बीच शो में Ankita Lokhande ने जड़ा थप्पड़!

Ankita Lokhande Video: 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एक बात पर अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को थप्पड़ मार दिया. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. जानें क्या है इसके पीछे की वजह...

प्यार को लेकर ये बड़ी बात बोल गए विक्की जैन, बीच शो में Ankita Lokhande ने जड़ा थप्पड़!

Ankita Lokhande News: 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' हर दिन फैंस के लिए नए नए कंटेट लेकर आती है. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को गुस्साते हुए देखा जा रहा है. वायरल हो रही वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन पर भड़क जाती हैं उन्हें एक थप्पड़ भी मार देती हैं. इस खबर में जानिए कि ऐसा क्या हुआ जो अंकिता ने ये कदम उठाया. 

विक्की की बात पर अंकिता को आया गुस्सा
दरअसल शो की होस्ट भारती ने प्यार क्या है ये सवाल विक्की से पूछा. इस पर अंकिता ने उत्तर देते हुए कहा कि प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर होती है. उसमें झगड़ा भी होता है. वहीं, इस बात को सुनते हुए विक्की हंस रहे हैं. इस बीच कृष्णा अभिषेक बीच में अंकितो को टोकते हुए कहते हैं, आपने एक चीज गलत बोल दी है. इगड़ा भी होता है नहीं झगड़ा ही होता है. इस पर विक्की के साथ-साथ सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसपर अंकिता कहती हैं कि उनके झगड़े भी उनके प्यार का ही हिस्सा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सेट से बाहर जाने लगी एक्ट्रेस 
इसके बाद विक्की बोलते हैं कि मुझे कई बार लगता है कि शायद ये प्यार था ही नहीं बल्कि इसे थोपा गया था. इसपर अंकिता नाराज हो जाती हैं और गुस्से से पति विक्की को देखती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस सेट से बाहर जाने की एक्टिंग करती है. जिसपर विक्की उनके पास जाते हैं. वहीं, अंकिता फिर कहती हैं कि मैं जाती हूं, तू जा, प्यार थोपा है ना तुझपे. तू कुछ भी बोल देता है बेबी.  

कृष्णा ने अंकिता को थमाया जूता
आगे अंकिता हंसते हुए कहती है कि मुझ पर थोपा गया है ये बुड्ढे का प्यार. इसके बात कृष्णा ने अंकिता को जूता दिया और मजाक में कहा कि इनके खाने का टाइम हो गया है. जिसपर अंकिता विक्की के पास जूता फेंक देती हैं और कहती हैं लो खाओ. साथ ही मजाक-मजाक में विक्की को एक थप्पड़ भी मार दिया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Trending news