2025 की वो बड़ी फिल्में, जो रिलीज से पहले IMDb की लिस्ट में हुईं शामिल, कर रही ट्रेंड
Advertisement
trendingNow12642189

2025 की वो बड़ी फिल्में, जो रिलीज से पहले IMDb की लिस्ट में हुईं शामिल, कर रही ट्रेंड

Chhaava on IMDb: IMDb की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सोहम शाह की क्रेजी ने एंट्री मार ली है. फिल्म सिकंदर और छावा के साथ टॉप 4 में शामिल हो गई है. 

2025 की वो बड़ी फिल्में, जो रिलीज से पहले IMDb की लिस्ट में हुईं शामिल, कर रही ट्रेंड

Crazxy on IMDb: सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त धमाका कर दिया है. IMDb की मोस्ट एंटिसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में क्रेजी ने शानदार एंट्री मारी है और चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है. यह दिखाता है कि सोहम शाह की अनोखी कहानी और दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों में कितनी उत्सुकता है. 

देखें लिस्ट 
बता दें, क्रेजी उन बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार कर रह हैं. इस लिस्ट में सलमान खान की एक्शन से भरपूर सिकंदर, विक्की कौशल की ऐतिहासिक छावा और अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर व रकुल प्रीत सिंह की मजेदार रोमांटिक-कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी भी शामिल हैं. छावा ने इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान लिया तो वहीं सिंकदर ने तीसरा. साथ ही मेरे हसबैंड की बीवी को दसवां स्थान मिला है. 

fallback

क्रेजी को लेकर फैंस कर रहे इंतजार
IMDb जैसे बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर क्रेजी की एंट्री यह साबित करती है कि भारतीय सिनेमा की आने वाली फिल्मों और शोज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. IMDb अपने यूजर-ड्रिवन रेटिंग्स और रिव्यूज़ के लिए जाना जाता है और इस लिस्ट में जगह बनाना किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बड़ी बात होती है. खासतौर पर क्रेजी को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी इसकी हटकर कहानी की वजह से बढ़ी है. 

बता दें, यह फिल्म एक फ्रेश और एंटरटेनिंग नैरेटिव का वादा करती है, जो कुछ अलग और नया देखने का दर्शकों को मौका देगी. सोहम शाह जो तुम्बाड जैसी शानदार फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर चुके हैं. इस बार भी अपनी नई फिल्म के जरिए फैंस के लिए कुछ अलग पेश करने जा रहे हैं. 

28 फरवरी रो रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में कुछ नया लेकर आ रही है. इसकी स्टाइलिश विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल इसे काफी ज्यादा रोमांचक बना रही है. ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी जर्नी पर ले जाएगी, जहां हर मोड़ पर सस्पेंस और सरप्राइज देखने को मिलेगा. बता दें, इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद इसके प्रोड्यूसर हैं. साथ ही, अंकित जैन को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में

Trending news