Vicky Kaushal Upcomig Movie: व्हीलचेयर पर बैठी रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल ने एक दूसरे के लिए किया पोस्ट. दोनों ने एक दूसरे को धन्यवाद दिया.
Trending Photos
Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhava) की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने प्रमोशनल इवेंट की दो फोटो शेयर की. जिसमें वह पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं. जिसपर विक्की कौशल ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि महारानी का ठीक होना उनके लिए सबसे अधिक मायने रखता है. जल्द मिलते हैं.
रश्मिका मंदाना ने विक्की के लिए लिखी ये बात
बता दें, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'छावा' के प्रमोशनल इवेंट की दो फोटो शेयर कीं. पहली तस्वीर में विक्की पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर पर बैठी अभिनेत्री के सामने हाथ जोड़कर झुके हुए दिखाई दिए. तो वहीं, दूसरी तस्वीर में रश्मिका और विक्की लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
रश्मिका ने किया ये वादा
फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, महाराज, भोसले परिवार का हर पुरुष पहाड़ी तूफान है. विक्की कौशल और राजे के रूप में आप निश्चित रूप से तूफान हैं. आप वाकई हम सभी को बहुत खास महसूस कराते हैं. आगे उन्होंने लिखा कि हैदराबाद में उनका आना बहुत अच्छा था. हैदराबाद में आपका स्वागत करना बहुत अच्छा लगा और अगली बार कृपया मुझे आपको ठीक से होस्ट करने की अनुमति दें. मुझे बहुत खेद है कि मैं प्रमोशन में आपका समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अपना बेस्ट दूंगी.
विक्की ने रश्मिका का किया धन्यवाद
वहीं, इन फोटो को विक्की कौशल ने भी पोस्ट किया और रश्मिका मंदाना के लिया लंबा नोट लिखा. विक्की ने लिखा, विश्वास आपका साथ हो, तो युद्ध लागे त्योहार! वहीं, रश्मिका को धन्यवाद करते हुए एक्टर ने लिखा आपने उस 'सिंहासन' पर बैठकर, एक महारानी की सच्ची भावना के अलावा कुछ भी प्रकट नहीं किया है. सशक्त और शानदार मुस्कान के साथ यह सब करने के लिए रश्मिका आपको शुक्रिया.
इसके साथ ही विक्की ने हैदराबाद के लोगों का भी शुक्रिया अदा दिया. एक्टर ने आगे लिखा कि हमारे पहले गाने 'जाने तू' के लॉन्च को इतना खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद. आप सबसे अब सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.
14 फरवरी को 'छावा' होगी रिलीज
बता दें, 'जाने तू' गाने में विक्की कौशल जो छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी रश्मिका मंदाना जो महारानी येसुबाई के किरदार में शानदार केमिस्ट्री करते हुए दिख रही हैं. बता दें, ये फिल्म 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
रिपोर्ट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.