100 करोड़ी फिल्म 'छावा' का क्लाइमैक्स देख दर्शकों ने फाड़ी मल्टीप्लेक्स की ‘स्क्रीन', मुगल अत्याचार को देख भड़के फैंस
Advertisement
trendingNow12650996

100 करोड़ी फिल्म 'छावा' का क्लाइमैक्स देख दर्शकों ने फाड़ी मल्टीप्लेक्स की ‘स्क्रीन', मुगल अत्याचार को देख भड़के फैंस

Chhaava in Multiplex: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' जहां एक ओर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को देखकर एक दर्शक इतना आक्रोश में आ गया कि उसने सिनेमाघर की स्क्रीन को फाड़कर दिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Chhaava in Multiplex

Chhaava: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गुजरात के भरूच से ताजा खबर सामने आई है, छावा में क्लाइमेक्स के दौरान मुगल अत्याचार को देखकर एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन फाड़ दी. भरूच में एक दर्शक जयेश वसावा हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका और आक्रोश में स्क्रीन फाड़ दी. मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान भरूच के एक सिनेमा में यह घटना हुई.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म  
गुजरात पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर लिया है. मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म 'छावा' का सिनेमाघरों में जादू जारी है. विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

Chhaava Box Office Collection: चौथे दिन फिल्म 'छावा' की कमाई में आई गिरावट, मंडे को खाते में आया सबसे कम पैसा, जानें कितना हुआ कलेक्शन

मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म 
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं.

फिल्म विवादों में भी घिरी
भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म विवादों में भी घिरी. फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए.
हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया था.

14 फरवरी को हुई रिलीज 
फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के पहले से फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी रही. घृष्णेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन से शुरुआत करने के बाद 'छावा' की टीम कोलकाता, पटना, संभाजीनगर और अमृतसर जैसे देश के बड़े-बड़े शहरों में गई.

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news