Prabhas का 'कनप्पा' फिल्म से पहला लुक रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में प्रभास भगवान रुद्र के रूप में नजर आ रहे हैं. ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. इससे पहले अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का लुक रिलीज किया गया था.
Trending Photos
Kannappa Film Prabhas First Look: काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' में प्रभास भी नजर आएंगे. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. इसमें प्रभास 'रुद्र' के रोल में नजर आएंगे. विष्णु मांचू ने प्रभास का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए फैंस को फिल्म में उनके शामिल होने की जानकारी दी. 'कन्नप्पा' के पोस्टर में प्रभास दिव्य अवतार 'रुद्र' की नजर आ रहे हैं.
रुद्र के रोल में प्रभास
विष्णु ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से प्रभास का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास एक संत की वेशभूषा में हाथ में चंद्राकार एक छड़ी पकड़े दिखाई दिए. विष्णु ने कैप्शन में लिखा, 'ओम पराक्रमी 'रुद्र' ओम. डार्लिंग-रिबेल स्टार प्रभास को 'रुद्र' के रूप में पेश करते हैं.' वहीं, पोस्टर में लिखा है, 'वह उग्र तूफान है! अतीत और भविष्य के समय का मार्गदर्शक. वह भगवान शिव की आज्ञा से चलता है!'
अक्षय बने महादेव तो काजल बनीं माता पार्वती
प्रभास से पहले 'कन्नप्पा' से अक्षय कुमार और अभिनेत्री काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक भी निर्माताओं ने जारी किया था. फिल्म में अक्षय कुमार 'महादेव' के रूप में और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं.
शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिखाई दिए. एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है.वहीं, अभिनेत्री काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं.पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजल ने 'ड्रीम रोल' बताया था. पोस्टर में काजल देवी पार्वती के रूप में सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने दिखाई दी थीं. 'कन्नप्पा' के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं.
छावा' रिलीज से पहले विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना ने किया बड़ा खुलासा, मिनटों में वायरल बयान
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. 'कन्नप्पा' अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है. 'कन्नप्पा' की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है. फिल्म इस साल 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.