Veer Reddy की मचअवेटेड फिल्म Legally Veer का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है. जो एक हत्या की गुत्थी को सुलझाने से शुरू होती है और उसी पर खत्म.
Trending Photos
Legally Veer Trailer: 2 मिनट 18 सेकेंड की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'लीगली वीर' (Legally Veer) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत एक आदमी की हत्या से शुरू होती है. जिसके केस को सुलझाने की जिम्मेदारी जिस वकील के कंधे पर होती है उसे कई तरह से धमकियां दी जाती हैं. ये फिल्म 7 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें वीर रेड्डी, प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी न्याय, मुक्ति और व्यक्तिगत परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है.
केस पलट देता है सब कुछ
इस ट्रेलर में वीर रेड्डी से होती होती है. इसमें वीर की कहानी दिखाई गई है. वीर अपने पिता से सुलह करने भारत लौटा है. लेकिन जूनियर वकील की हत्या की जांच में उलझ जाते हैं. जिससे उनके नैतिकता और कर्तव्य को लेकर धारणाएं चैलेंजिंग बन जाती हैं. फिल्म का निर्देशन रवि गोगुला ने किया है और इसका निर्माण शांथम्मा मलिकीरेड्डी ने किया है, जबकि सह-निर्माता अनिल साबले हैं.
अश्लील जोक मामला: राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब
शानदार कोर्ट रूम ड्रामा
ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. 'लीगली वीर' एक तीव्र कोर्टरूम ड्रामा है, जो सच की पड़ताल पर टिकी है. इस फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म वीर रेड्डी के दिल के काफी करीब है. ऐसा इसलिए क्योंकि वीर ने इस फिल्म को अपने दिवंगत पिता को डेडिकेट किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.