'वो मेरे लिए पहला झटका था…' 'पिंक' में साइडलाइन हो गई थीं कीर्ति कुल्हारी, तापसी को दिया गया स्टार ट्रीटमेंट
Advertisement
trendingNow12654603

'वो मेरे लिए पहला झटका था…' 'पिंक' में साइडलाइन हो गई थीं कीर्ति कुल्हारी, तापसी को दिया गया स्टार ट्रीटमेंट

Kirti Kulhari: फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कीर्ति कुल्हारी ने अपने हालिया इंटरव्यू में 9 साल पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पिंक' को लेकर बात की और बताया कि क्यों प्रमोशन के दौरान उन्हे साइडलाइन महसूस हुआ था?

Kirti Kulhari On Her Movie Pink

Kirti Kulhari On Her Movie Pink: 2016 में आई लीगल थ्रिलर फिल्म 'पिंक' में फलक अली का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुद को साइडलाइन महसूस हुआ था. कीर्ति ने 2010 में कॉमेडी फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने एक हालिया इंटरव्यू में कीर्ति ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के पीआर गेम को समझा और सीखा.

कीर्ति ने कहा कि जब 'पिंक' बनी, तब उनके दिमाग में ये नहीं था कि कौन बड़ा स्टार है और कौन छोटा. उनके लिए ये तीन लड़कियों की कहानी थी और उन्होंने सभी को एक समान समझा. लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि इंडस्ट्री में बड़े स्टार-छोटे स्टार का फर्क होता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लोगों ने ये अहसास कराया कि इंडस्ट्री में बड़े और छोटे स्टार की अलग-अलग अहमियत होती है'.

फोकस सिर्फ तापसी और अमिताभ पर था- कीर्ति 

कीर्ति ने निर्देशक शूजीत सरकार से अपनी बातचीत को भी याद किया. उन्होंने बताया, 'जब ट्रेलर आया तो उसमें ज्यादातर तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन दिख रहे थे. ये मेरे लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि मुझे पता था कि मैंने फिल्म में क्या किया है. शूजीत ने कहा था, ‘चिंता मत करो, फिल्म आने दो’. लेकिन मैंने कभी पीआर पर ध्यान नहीं दिया, मुझे हमेशा लगता था कि मेरा काम खुद बोलेगा'.

'4 साल तक सिर्फ टाइमपास किया..' तारा के एक्स बॉयफ्रेंड आदर ने शादी से पहले सरेआम कह दी ऐसी बात, अब सुननी पड़ रही खरी खोटी

'पिंक' से मिली सिर्फ तापसी को पहचान- कीर्ति

उन्होंने ये भी बताया कि कैसे फिल्म की रिलीज के बाद तापसी पन्नू को 'पिंक गर्ल' का टैग मिल गया. उन्होंने कहा, 'प्रमोशन के दौरान तापसी का पीआर ज्यादा हुआ, क्योंकि वो फिल्म में अमिताभ बच्चन के बाद आती थीं. धीरे-धीरे फिल्म उन्हीं के नाम से पहचानी जाने लगी. मेरे लिए ये पहला झटका था, क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री के इस सिस्टम को नहीं समझती थी'. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि तापसी हमेशा उनके साथ अच्छी रही हैं. 

कीर्ति कुल्हारी का वर्कफ्रंट 

साथ ही ये माना कि उन्हें खुद इस पीआर गेम की ज्यादा जानकारी नहीं थी. बता दें, 'पिंक' में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के अलावा एंड्रिया तरियांग और अंगद बेदी भी अहम किरदारों में थे. इसके अलावा कीर्ति कुल्हारी ने 'इंदु सरकार' (2017), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019), 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' (2019), 'ब्लैकमेल' (2018), 'मिशन मंगल' (2019) और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (2016) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news