Javed Akhtar News: मशहूर गीतकार और फिल्मकार जावेद अख्तर और प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेवी सुधा मूर्ति का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो लोगों का दिल जीत रहा है.
Trending Photos
Javed Akhtar and Sudha Murty News: प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेवी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति (Sudha Murty) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी सादगी और संस्कार से सभी का दिल जीत लिया.
वीडियो में सुधा मूर्ति जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival) में वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ एक मंच पर नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान वो जावेद अख्तर को नमस्ते करने के लिए हाथ जोड़ती हैं. इसके बाद वो पूरे दिल और सम्मान से उनके पैरों को छूने की कोशिश करती हैं.
सुधा मूर्ति ने छुए पैर
हालांकि, जावेद अख्तर उन्हें रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं, लेकिन सुधा उनके हाथ को हटाकर उनके पैरों को छू लेती हैं. वहीं, जावेद अख्तर भी उन्हें मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में ये खूबसूरत पल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग सुधा मूर्ति की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि कुछ कहानियां लिखी नहीं जातीं..कुछ को जिया जाता है. जेएलएफ 20205 में सुधा मूर्ति जी का जावेद अख्तर साहब के प्रति यह सम्मान और आदर एक प्रेरणा है.
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, वीडियो के सामने आते ही फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, सुधा मूर्ति जी सच्चे संस्कारी और भारतीय नारी हैं. सारा राष्ट उनको आदर्श, ममता की मूरत मानता है और वह एक आदर्श नारी है. मैं उनको अपनी प्रणाम करता हूं. दूसरे यूजर्स ने लिखा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व है. कोई व्यक्ति किसी के लिए सम्माननीय क्यों है या किसी के प्रति आकर्षित क्यों है, यह पूरी तरह से उस व्यक्ति के अपने आचार, विचार, और व्यवहार पर निर्भर करता है. सम्मान और आकर्षण व्यक्तिगत भावनाओं और संस्कारों का प्रतीक है और इन्हें किसी की महानता या मान्यता के आधार पर नहीं मापा जा सकता.
जानकारी के लिए बता दें, जयपुर लिटरेचल फेस्टिवल में शुक्रवार को जावेद अख्तर ने अपनी किताब ज्ञान सीपियां- पर्ल्स ऑफ विजडम" का विमोचन किया. जावेद अख्तर ने कहा अगर आप अपनी मादरी जुबान नहीं जानते, तो आप अपनी जड़ों से कट रहे हैं. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि, अपनी मूल भाषा को छोड़कर बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव खोने का जोखिम उठाते हैं. इस दौरान सुधा मूर्ति भी शामिल रहीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.