'अंधेरे के बाद...' सैफ चाकू हमले के बाद करीना कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट, 1 महीने बाद बोलीं-निगेटिविटी को पीछे छोड़कर
Advertisement
trendingNow12653078

'अंधेरे के बाद...' सैफ चाकू हमले के बाद करीना कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट, 1 महीने बाद बोलीं-निगेटिविटी को पीछे छोड़कर

Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद करीना अपनी डेली लाइफ में धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं. एक्ट्रेस के घर पर शादी का माहौल है. आदर करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे है. जो हिंदू रीति रिवाज से अब दोबारा शादी कर रहे है. ऐसे में मेहंदी फंक्शन से पहले करीना ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा. जो वायरल हो रहा है.

करीना कपूर और सैफ अली खान

Kareena Kapoor Cryptic Post After Saif Attack: सैफ अली खान के हमले को एक महीना हो चुका है. कपूर खानदान के चिराग आदर जैन आलेखा आडवाणी से दोबारा हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. इस शादी का पहला फंक्शन हल्दी सेमनी में कपूर खानदान एक ही छत के नीचे इकट्टा हुआ. इस बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट लिखा जिसे सैफ पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है.

करीना का पोस्ट वायरल
करीना कपूर खान ने आदर जैन के मेहंदी सेरेमनी में पहुंच गई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर की. इसके साथ ही ऐसी बात कह दी कि ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. करीना ने पोस्ट में लिखा- 'अंधेरे के बाद..रोशनी जरूर आती है. निगेटिविटी को पीछे छोड़कर खुशियों को अपनाएं. अपने पसंदीदा लोगों के साथ प्यार और परिवार का जश्न मनाएं.प्यार सब चीजों पर भारी होता है.'

पहना इंडो वेस्टर्न ड्रेस

करीना ने कजन ब्रदर आदर जैन की मेहंदी फंक्शन में इंडो वेस्टर्न हाई थाई स्लिट गाउन स्टाइल का टाइट फिटिंगल ड्रेस पहना. इसके साथ ही बालों को ओपन किया और हाई हील्स के शूज पहने. सटल मेकअप और परफेक्ट आईमेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आई फोटोज में करीना के साथ सैफ नहीं दिखे.

 

 

52 साल के इस एक्टर से तंग आ गए थे अमिताभ बच्चन, सबक सिखाने के लिए था ऐसा फैसला, जानकर हो जाएंगे हैरान

 

 

fallback

बहन करिश्मा संग दिए किलर पोज

इस मौके पर करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर संग पहुंचीं. करिश्मा ने प्लेट गुलाबी रंग का लॉग कुर्ता सेम कलर की स्कर्ट के साथ पहना. साथ ही गले में चोकर स्टाइल नेकलेस और कान में गोल्डन इयररिंग्स पहने. दोनों बहनों का ये किलर लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें, 16 जनवरी की आधी रात को करीना कपूर और सैफ के घर चोर घुस आया था. जिसने सैफ पर चाकू से हमला किया. इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.े

 

 

Trending news