2022 में आई 'कांतारा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को धूल चटा दी थी. फिल्म की कहानी से लेकर पिक्चराइजेशन तक सभी की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब 'कांतारा' के दूसरे पार्ट में युद्ध सीन को शूट करने की तैयारी हो रही है. जिसके लिए ऋषभ ने मास्टर प्लान भी रेडी कर लिया है.
Trending Photos
Kantara Chapter 1: 2022 में आई 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ना केवल ऋषभ शेट्टी लीड रोल में थे बल्कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी खुद ही थे. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट का ऐलान हो गया था. जिसका नाम 'कांतारा चैप्टर 1' है. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस बीच शूटिंग को लेकर बड़ा अपटेड है. ऋषभ शेट्टी पैन-इंडिया फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' में सबसे बड़े युद्ध सीन की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. सीन की शूटिंग कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों में होगी.
45 से 50 दिनों में होगी शूट
निर्माण से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में 45 से 50 दिनों तक एक्शन से भरपूर सीन की शूटिंग की जाएगी. इस भव्य सीन की शूटिंग के लिए ऋषभ काफी समय से अभ्यास कर रहे हैं. 'कांतारा: चैप्टर 1' में अब तक फिल्माए गए युद्ध सीन में से एक की शूटिंग सीमित सुविधाओं के साथ एक बीहड़ स्थान पर की जा रही है, जिससे चुनौतियों और प्रामाणिकता के साथ और भी भव्यता जुड़ चुकी है. शेट्टी समेत फिल्म की टीम ने इस सीन की गहनता को कैद करने के लिए एक महीने तक सुनसान इलाके में रहकर काम किया.'
500 से ज्यादा लोगों के साथ होगा शूट
सूत्र की मानें तो, 'होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी कर्नाटक के पहाड़ी क्षेत्र में 45-50 दिन तक रहेंगे, ताकि एक शानदार और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव सुनिश्चित हो सके. इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि 'कांतारा चैप्टर 1' युद्ध सीन के लिए निर्माताओं ने 500 से अधिक कुशल लड़ाकों को जुटाया है. एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार कर रहे हैं, जो आश्चर्यजनक और शानदार होगा.
सूत्र के अनुसार, प्रोडक्शन बैनर होम्बले फिल्म्स ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. होम्बले फिल्म्स 'कांतारा: चैप्टर 1' को शानदार टच देने में लगे हुए हैं, जिसमें 500 से अधिक कुशल लड़ाकों के साथ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञों की अगुआई में 'कांतारा' का यह सीन तैयार होगा.'
पहली फिल्म ने तोड़े थे रिकॉर्ड
'कांतारा: चैप्टर 1' कर्नाटक में कदंब युग पर आधारित है. कदंब वंश की गिनती भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण वंश के रूप में की जाती है. यह कर्नाटक के कुछ हिस्सों के महत्वपूर्ण शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.कदंब काल को भारतीय इतिहास में स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है. आपको बता दें, 'कांतारा' फिल्म 16 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.