Chhaava फिल्म रिलीज होने में महज चंद दिन बचे हैं. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के लीड एक्टर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि दो दिग्गज सितारों ने एक दूसरे का शूट से पहले चेहरा तक नहीं देखा था.
Trending Photos
Chhaava Film: 'वैलेंटाइन डे' पर एक ऐसी ऐताहासिक फिल्म रिलीज हो रही है जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. खबरों की मानें तो फिल्म में अहम रोल निभाने वाले दो सितारों ने एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखा था. इसकी वजह हैरान करने वाली है.
'छावा' में किया ये सब
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' है. जिसमें अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब के रोल में हैं.
सीन से पहले नहीं देखी शक्ल
इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर ने बताया कि 'विक्की और अक्षय सीन से पहले किरदार के रूप मिले ही नहीं. वो पहला ही दिन था जब दोनों सेट पर अपने-अपने किरदार के गेटअप में आए. यहां तक कि इन दोनों ने सीन को लेकर आपस में पहले कोई भी बात नहीं की थी.'
वो औरंगजेब था और मैं साम्भा जी महाराज
विक्की ने इस बारे में कहा कि 'जब हम लोग सीन शूट कर रहे थे तो ना तो गुड बॉय कहा और ना ही हैलो. वो औरंगजेब था और मैं साम्भा जी महाराज. हम दोनों की सीधे मुलाकात सीन के दौरान ही सेट पर हुई. हम दोनों का यानी कि विक्की कौशल और अक्षय खन्ना का कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ.'
इस वजह से किया ये सब
विक्की ने कहा कि 'जिस तरह का हम लोगों का सीन था तो एक दूसरे के बगल में बैठकर लगातार बात करते हुए और चैट करते हुए नहीं हो सकता था. वो ओरिजनली निकल कर नहीं आ पाता. उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने के बाद साथ में बैठे और एक दूसरे से बात करने का मौका मिले. क्योंकि शूट के दौरान तो बिल्कुल भी बात नहीं हुई. वहीं, लक्ष्मण ने कहा कि इन दोनों ने एक दूसरे से बात करने के लिए भी मना कर दिया था. वो दोनों अपने किरदार में इस कदर उतर गए थे. यहां तक कि चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.' आपको बता दें, छावा फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.इसमें विक्की कौशल साम्भा जी महाराज के रोल में हैं तो वहीं उनकी वाइफ के रोल में रश्मिका मंदाना हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.