Tamil Nadu News: तमिलनाडु में बिहार के 3 प्रवासी मजदूरों ने एक महिला के साथ बलात्कार किया. घटना के दौरान महिला अपने पति और 3 साल के बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर थी.
Trending Photos
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तिरुप्पर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां ओडिशा की एक प्रवासी महिला के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया. घटना 17 फरवरी 2025 की रात तिरुप्पर रेलवे स्टेशन पर हुई. यहां पर कुछ आदमियों ने महिला के साथ उसके पति के सामने चाकू की नोक पर बलात्कार किया.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज लगाकर CM कोटे से हड़पे थे फ्लैट, अब मंत्री और उसके भाई को 2 साल कैद
नौकरी का झांसा देकर किया बलात्कार
17 फरवरी 2025 की रात पीड़िता अपने पति और अपने 3 साल के बच्चे के साथ तिरुप्पुर रेलवे स्टेशन पर थी. वह कोयंबटूर में कोई काम न पसंद आने पर अपने पति और बच्चे के साथ ओडिशा वापस लौटना चाहती थी. इस दौरान 3 बिहार के प्रवासी मजदूरों ने महिला के परिवार को अपने साथ काम करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि वे जिस फैक्ट्री में काम करते हैं. वहां उन्हें भी नौकरी दिला देंगे. इस दौरान आरोपी महिला को नौकरी का झांसा देकर उसे अपने कमरे में ले गए और उसके पति के सामने ही चाकू की नोक पर महिला के साथ बलात्कार किया.
नाबालिग निकला एक आरोपी
तीनों आरोपियों ने महिला और उसके पति को धमकाया कि अगर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पीड़ित महिला और उसके पति डर के कारण चुप रहे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान 24 साल के मोहम्मद नदीम, 25 साल के मोहम्मद दानिश और एक 17 साल के शख्स के रूप में हुई है. तीनों ने महिला को नौकरी का झांसा दिया और उन्हें एक किराए के कमरे में ले गए. यहां उन्हें 1 रात ठहरने के लिए कहा और डिनर के बाद जब परिवार आराम कर रहा था तो आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बनाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस के मुताबिक कपल ने घटना के कुछ घंटों बाद तिरुप्पर नॉर्थ ऑल वुमन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने केस दर्ज कर मंगलवार 18 फरवरी 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद नदीम और मोहम्मद दानिश को कोयंबटूर सेंट्रल जेल भेजा गया है. वहीं नाबालिग को कोयंबटूर जुविनाइल रिफॉर्मेटरी स्कूल भेजा गया है.