Bengaluru News: मदरसे (Madrasa) में आप अपने बच्चों को तालीम लेने के लिए भेजते हैं. लेकिन आप के बच्चों के साथ वहां क्या हो रहा है इसका बानगी इस घटना के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रही है.
Trending Photos
Bengaluru Maulana Madrasa: अगर आप भी अपने बच्चों को मदरसे में पढ़ने भेजते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है. क्योंकि बेंगलुरु के एक मदरसे से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो आपको झकझोर कर रख देंगी. ऐसे में अगर आपके किसी परिचित या दोस्त का बच्चा मदरसे में पढ़ता है तो सावधान हो जाइये. यानी जिस किसी का भी बच्चा मदरसे में तालीम ले रहा है तो उसे इस खबर को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है क्योंकि मदरसे के इंचार्ज ने एक बच्ची के साथ कितना बुरा, घटिया और अमानवीय बरताव किया.
मदरसे में 'महापाप'
मदरसे में आप अपने बच्चों को इस्लामिक तालीम के लिए भेजते हैं. लेकिन आप के बच्चों के साथ वहां क्या हो रहा है इसका बानगी इस घटना के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रही है. उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे हॉस्टल इंचार्ज का रिश्तेदार एक मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है.
आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 11 साल की मासूम बच्ची के बाल खींचे, थप्पडों बरसाए और क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्ची को जमीन पर जोर से पटका और उसे लात तक मारी.
हर घड़ी सतर्क रहना जरूरी
आपका बच्चा चाहे मदरसे में पढ़ रहा हो या किसी मिशनरी और अन्य धार्मिक संस्था द्वारा संचालित या फिर सरकारी और प्राइवेट स्कूलस हर जगह सावधान रहना जरूरी है. आप अपने बच्चे से लगातार बात करें उससे संवाद करें, उसे समझें, दोस्त की तरह बात करें और ये जानने की कोशिश करें कि उसके दिमाग में चल क्या रहा है. वैसे ये घटना हेगड़े नगर के एक मदरसे की है. वहां 16 फरवरी को हुई ये घटना मदरसे में लगे सीसीटीवी मे रिकॉर्ड हो गई.
आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद पीड़ित की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है की मासूम को ये सजा सिर्फ इसलिए दी गई क्योंकि, उसने चावल गिरा दिए और उसका दूसरे बच्चों के साथ खेलते समय झगड़ा हो गया था.
प्रिंसिपल का भाई है आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी मदरसे के प्रिंसिपल का भाई है. मामले की जांच जारी है. कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है. इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं. परिजन और मोहल्ले वाले आरोपी को सजा देने की मांग कर रहे हैं.