UPPSC PCS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. यहां देखें पूरी डिटेल...
Trending Photos
UPPSC PCS Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटा हुए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बड़े सरकारी पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी सरकार में डीएसपी (DSP), जेलर(Jailer), कमांडेंट (Commandant) समेत कई पदों पर नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां देखिए इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स और आवेदन करने का तरीका...
आवेदन के लिए लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास फॉर्म भरने के लिए 29 जनवरी 2024 तक का समय है.
वहीं, उम्मीदवार 2 फरवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
जबकि, 9 फरवरी 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपीपीएसएसी ने कुल 220 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि, परिस्थितियों/जरूरत के आधार पर रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 साल होनी चाहिए. आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क केतौर पर 125 रुपये देना होगा.
एससी, एसटी, ईएसएम के उम्मीदवारों को 65 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं, विकलांग (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों से 25 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीपीएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके तय शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन सबमिट करके डाउनलोड करें लें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.