MP Teacher Recruitment Eligibility Test: इस भर्ती के लिए परीक्षा राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर 20 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी.
Trending Photos
MP Teacher Recruitment Apply Online: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती अभियान का उद्देश्य चयन परीक्षा 2025 से भर्ती होने वाले टीचर्स के 10,758 पदों को भरना है, जिसमें माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन, वादन और नृत्य), आदिवासी विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन, वादन और नृत्य) के पद शामिल हैं. आवेदन करते समय अगर अभ्यर्थियों से किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो वे उसमें 25 फरवरी 2025 तक करेक्शन कर सकेंगे.
एमपी शिक्षक भर्ती 2025: जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 28 जनवरी, 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 20 फरवरी, 2025
एग्जाम डेट: 20 मार्च, 2025 से शुरू
एमपी शिक्षक भर्ती 2025: आवेदन करने के स्टेप
सबसे पहले एमपीईएसबी की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
पर्सनल डिटेल प्रदान करके फॉर्म भरें.
फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
फॉर्म को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी लें.
एमपी शिक्षक भर्ती 2025: सैलरी
माध्यमिक शिक्षक: 32,800 रुपये + महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (खेल): 32,800 रुपये + महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (संगीत, गायन, वादन): 32,800 रुपये + महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (खेल): 25,300 रुपये + महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (संगीत, गायन, वादन): 25,300 रुपये + महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (नृत्य): 25,300 रुपये + महंगाई भत्ता
एमपी शिक्षक भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होगा.
UPSC Success Story: एक सवाल और हो गया UPSC में सिलेक्शन, ऐसी है वैष्णवी के IAS बनने की कहानी
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल एवं एमपी राज्य से बाहर के राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 560 रुपये जमा करने होंगे. एससी/ एसटी/ ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 310 रुपये तय की गई है.
Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने बच्चों के साथ खेला 5-4-3-2-1 गेम, सिंपल है नियम