Knowledge Story: दुनिया की कई नदियां पॉल्यूशन की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं, जिन्हें सुधारने के लिए की गई कोशिशें नाकाफी साबित हुईं. औद्योगिक कचरे का सही निस्तारण, प्लास्टिक बैन ही इन्हें बचाने में मदद कर सकते हैं. जानिए सबसे ज्यादा गंदगी से जुझती नदियों के बारे में...
Trending Photos
Most Polluted Rivers In World: नदियां सिर्फ पानी का स्रोत ही नहीं होतीं, बल्कि यह इंसान, वन्यजीव और पर्यावरण के लिए लाइफलाइन भी हैं. आज औद्योगिक कचरा, प्लास्टिक वेस्ट, सीवेज और रसायनों के अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण दुनिया की कई नदियां गंदगी की मार झेल रही हैं. भारत में गंगा और यमुना की सफाई के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, चीन, अर्जेंटीना, बांग्लादेश और जॉर्डन समेत कई देशों में भी देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे गंदी नदियों के बारे में, जहां हालात बेहद चिंताजनक हैं...
1. कुयाहोगा – आग पकड़ने वाली नदी
अमेरिका की कुयाहोगा नदी दुनिया में पहली ऐसी नदी बनी, जिसमें 1950 के दशक में आग लग गई थी. दरअसल, इस नदी में रासायनिक कचरा और ज्वलनशील पदार्थों की मात्रा इतनी अधिक हो गई थी कि पानी में ही आग लग गई. यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि अमेरिका में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई नए कानून बनाए गए. कई दशकों तक सफाई अभियान चलाने के बाद अब यह नदी पहले से काफी बेहतर हो चुकी है.
2. मातांजा नदी – प्रदूषण से बेहाल
अर्जेंटीना की मातांजा नदी, जिसे रियाचुएलो भी कहा जाता है, दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है. इस नदी के आसपास करीब 35 लाख लोग रहते हैं, लेकिन गंदगी की वजह से इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 1993 में इस नदी की सफाई के लिए कई करोड़ डॉलर खर्च किए गए, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ. आज भी यह नदी कचरे और जहरीले रसायनों से भरी हुई है.
3. मिसीसिपी नदी – डेड जोन बनने की कगार पर
अमेरिका की मिसीसिपी नदी प्रदूषण की वजह से एक "डेड जोन" बन चुकी है. इस नदी में रसायन, तेल, प्लास्टिक और सीवेज की इतनी अधिक मात्रा है कि इसमें ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है, जिससे समुद्री जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. मिसीसिपी नदी अमेरिका के 31 राज्यों और कनाडा के 2 राज्यों से होकर बहती है और मैक्सिको की खाड़ी में जाकर मिलती है.
4. गंगा नदी – आस्था बनाम प्रदूषण
भारत की गंगा नदी को पवित्र माना जाता है, लेकिन यह दुनिया की सबसे गंदी नदियों में से एक है. गंगा में फैक्ट्रियों का कचरा, प्लास्टिक और शवों के अवशेष मिलाने से इसका पानी अत्यधिक जहरीला हो गया है. भारत सरकार ने गंगा की सफाई के लिए "नमामि गंगे" और गंगा पुनर्जीवन योजना जैसी कई परियोजनाएं शुरू की हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है.
GK Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो वो अंडा किसका होगा?
5. बूढ़ी गंगा – जहरीली होती नदी
बांग्लादेश की बूढ़ी गंगा नदी अपने बढ़ते प्रदूषण के कारण दुनिया की सबसे जहरीली नदियों में शामिल हो गई है. इस नदी के किनारे करीब 40 लाख लोग बसे हुए हैं, लेकिन यहां का पानी खतरनाक केमिकल्स और कचरे की वजह से बेहद जहरीला हो चुका है. इसमें मरे हुए जानवर, प्लास्टिक और गंदगी इतनी ज्यादा मात्रा में मौजूद है कि पानी पूरी तरह से नाली जैसा दिखने लगा है.
6. पीली नदी – जो हो गई थी लाल
चीन की पीली नदी एक समय अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती थी, लेकिन आज यह दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियों में शामिल हो चुकी है. औद्योगिक कचरा और रसायनों के कारण एक समय ऐसा भी आया जब इस नदी का पीला पानी, लाल हो गया था. हालांकि, चीन सरकार इस नदी की सफाई के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है.
GK Quiz: किस राजा ने अपने पिता की हत्या करके अपनी मां से शादी की थी?
7. जॉर्डन नदी – ऐतिहासिक नदी पर संकट
इजरायल, जॉर्डन और फिलिस्तीन से होकर बहने वाली जॉर्डन नदी ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन पानी की बढ़ती मांग, अवैध निर्माण और प्रदूषण के कारण इस नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. यह नदी भी गंगा और यमुना की तरह गंदगी और सूखते जलस्तर की समस्या से जूझ रही है.
नदियों को बचाने की जरूरत
चाहे भारत की गंगा-यमुना हो, अमेरिका की मिसीसिपी हो या चीन की पीली नदी, इनका संरक्षण सिर्फ सरकारों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आम लोगों को भी अपनी आदतें बदलनी होंगी.