GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसे भारत में महिलाएं नहीं काटती हैं?
Advertisement
trendingNow12654630

GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसे भारत में महिलाएं नहीं काटती हैं?

GK Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट लेकिन जनरल नॉलेज सबके लिए जरूरी होती है क्योंकि इसके बिना सफल हो पाना बहुत मुश्किल है.

GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसे भारत में महिलाएं नहीं काटती हैं?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - किस भारतीय क्रिकेटर ने सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था?
जवाब 1 -
दरअसल, सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर लाला अमरनाथ थे, जिन्होंने 15 दिसंबर 1933 को अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी.

सवाल 2 - बताएं आखिर भारत का सर्वाधिक रेशम (Silk) उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 2 -
दरअसल, भारत में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कर्नाटक है. यहां हर साल औसतन लगभग 8,200 मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन होता है, जो भारत में कुल रेशम उत्पादन का लगभग एक तिहाई है.

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में किस प्रकार का कांच इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब 3 -
बता दें कि रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में पायरेक्स ग्लास (Pyrex Glass) का इस्तेमाल किया जाता है.

सवाल 4 - बताएं आखिर भारत में सबसे ज्यादा जंगल किस राज्य में हैं?
जवाब 4 -
दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा जंगल क्षेत्रफल के अनुसार मध्य प्रदेश में है. मध्यप्रदेश का कुल क्षेत्रफल 308,252 वर्ग किलोमीटर है, जिसके लगभग 77,462 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में जंगल फैले हुए हैं. यह भारत के जंगलों का लगभर 30% हिस्सा कवर करता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 5 - वो कौन सी सब्जी है, जिसे भारत में महिलाएं नहीं काटती हैं?
जवाब 5 -
दरअसल, कोड़हा (जिससे पेठा बनाया जाता है) वो सब्जी है, जिसे भारत में महिलाएं नहीं काटती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसे घर के बड़े बेटे के समान माना जाता है और महिलाएं इसे बेटे की बलि देने से जुड़ी नकारात्मक भावनाओं के कारण इसे काटने से बचती हैं. इसलिए घर का कोई भी पुरुष पहले इसे काटता हैं और उसके बाद ही महिलाएं इस सब्जी को काटती हैं.

Quiz: वो कौन जा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?

Trending news