फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपनी पहचान बदल ली है. कंपनी के बोर्ड में जोमैटो का नाम बदलने पर मुहर लग गई है. जोमैटो के बोर्ड ने इसके नाम बदलने को लेकर अप्रुवल देते हुए कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड (Eternal Limited) करने का फैसला किया है.
Trending Photos
Zomato name Eternal: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपनी पहचान बदल ली है. कंपनी के बोर्ड में जोमैटो का नाम बदलने पर मुहर लग गई है. जोमैटो के बोर्ड ने इसके नाम बदलने को लेकर अप्रुवल देते हुए कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड (Eternal Limited) करने का फैसला किया है. बोर्ड को नए नाम पर शेयरधारकों की स्वीकृति का इंतजार है. यहां बता दें कि कंपनी ने जोमैटो ऐप का नाम नहीं बदला है, सिर्फ पेरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड किया गया है.
बदल गया नाम , जोमैटो को मिली नई पहचान
जोमैटो ने अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है.कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बोर्ड के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि रीब्रांडिंग के चलते ये फैसला लिया गया है. हालांकि रीबांडिग सिर्फ पैरेंट कंपनी के लिए होगी. यानी जोमैटो के पेरेंट कंपनी का नाम बदलेगा ऐप का नाम जोमैटो ही रहेगा.
जोमैटो के सीईओ की चिट्ठीस कहा ये कठिन फैसला
बोर्ड के फैसले को लेकर कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. वहीं शेयर धारकों के नाम लेटर लिखकर नाम के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि जोमैटो एक एक्सीडेंटल कंपनी है. उन्होंने लिखा कि पैरेंट कंपनी को रीब्रांड करने की योजना के तहत नाम बदलने का फैसला लिया गया है, ताकि कंपनी की नई पहचान स्थापित की जा सके. उन्होंने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा था तभी हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए इंटरनल तौर से "इटरनल" नाम का इस्तेमाल शुरू कर दिया. हमने यह भी सोचा कि सार्वजनिक तौर पर कंपनी का नाम बदलकर इटरनल करें, अब वो मौका आ गया है, इसलिए हम अब जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर रहे हैं. गोयल ने इटरनल नाम को पावरफुल नाम बताया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला आसान नहीं था. इसे मिशन के तौर पर पूरा किया गया है.
नहीं बदलेगा ऐप का नाम
बता दें कि जोमैटो की पैरेंट कंपनी का नाम बदला है. जोमैटो ऐप का नाम जस का तस ही रहेगा. यानी जोमैटो ऐप (Zomato) ही रहेगा. नए नाम के साथ बदलाव आपको जोमैटो के स्टॉक टिकर पर दिखेगा. बता दें कि आज जोमैटो के शेयरों में 1.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है कंपनी के शेयर 229.90 रुपये पर बंद हुए. जोमैटो के शेयरों में एक साल में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.