Upcoming IPOs: जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, उनमें आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस लिमिटेड, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और फैबटेक टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.
Trending Photos
SEBI: बाजार नियामक सेबी ने लीला पैलेस की मूल कंपनी श्लॉस बैंगलोर, ईवी कंपनी एथर एनर्जी और ओसवाल पंप सहित छह कंपनियों के आईपीओ लाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इन छह कंपनियों ने 10 से 23 सितंबर के बीच सेबी के पास अपने मसौदा आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. उन्हें 23 से 27 दिसंबर के बीच सेबी से जवाब मिला.
जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, उनमें आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस लिमिटेड, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और फैबटेक टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.
Ather Energy IPO
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी Ather Energy महाराष्ट्र में अपनी नई E2W फैक्ट्री की स्थापना और वित्तीय बोझ को कम करने के उद्देश्य से आईपीओ ला रही है. कंपनी ने 9 सितंबर को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. इस प्रस्तावित आईपीओ में 3100 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है. इस कदम से कंपनी को न केवल नई पूंजी प्राप्त होगी बल्कि अपने विस्तार और संचालन को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
Oswal Pump IPO
सोलर एनर्जी बेस्ड पंप और इलेक्ट्रिक मोटर मैन्युफैक्चरिंग में माहिर हरियाणा की एक प्रमुख कंपनी ओसवाल पंप ने 17 सितंबर को अपने आईपीओ के लिए सेबी में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही, प्रमोटर विवेक गुप्ता 1.13 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे.
आईपीओ से जुटाए गए राशि का इस्तेमाल हरियाणा के करनाल में नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की स्थापना और पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के लिए किया जाएगा.