Trending Photos
Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का ऐसा दौरा शुरू हो चुका है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज फिर से रेड जोन में खुले हैं. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ खुले. 10.55 बजे तक बीएसई सेंसेक्स -485.93 अंकों की गिरावट के साथ 75,250.03 पर पहुंच गया.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सापट खुला. सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 79 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,683 और निफ्टी 19 अंक या 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,893 पर था. लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 278 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,428 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 203 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,950 पर था. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा में आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़त है. ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और एफएमसीजी में गिरावट बनी हुई है.
आज के गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचसीएल टेक और टाइटन गेनर्स हैं. एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस और सनफार्मा टॉप लूजर्स हैं.चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, हल्की नकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 22,800, 22,700 और फिर 22,500 एक मजबूत सपोर्ट है. हालांकि, 23,000 एक रुकावट का स्तर है. अगर यह टूटता है तो 23,100 और 23,200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सियोल और टोक्यो लाल निशान में हैं.अमेरिका के बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए थे. कच्चे तेल में मंदी के साथ कारोबार हो रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.44 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड का रेट अपने उच्चतम स्तर के करीब 2,946 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है.आईएएनएस