Shahrukh Khan Rent: शाहरुख और गौरी खान ने हाल ही में दो डुप्लेक्स को किराये पर लिया है. तीन साल के लिए किराये पर लिये गए इन डुप्लेक्स के लिए शाहरुख खान की तरफ से 8.67 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.
Trending Photos
Shahrukh Khan Networth: शाहरुख खान ने मुंबई के पॉश इलाके खार के पाली हिल में दो डुप्लेक्स फ्लैट किराये पर लिये हैं. इन दोनों के लिए तीन साल के दौरान 8.67 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. एसआरके ने एक डुप्लेक्स जैकी भगनानी और उनकी बहन दीक्षिका देशमुख से रेंट पर लिया है. इसका हर महीने का किराया 11.54 लाख रुपये है. दूसरा डुप्लेक्स वासु भगनानी से किराये पर लिया है. इसके लिए हर महीने 12.61 लाख रुपये किराया देना होगा. दोनों का रेंट एग्रीमेंट 36 महीने यानी तीन साल के लिये किया गया है.
क्या है शाहरुख खान का प्लान?
दोनों रेंटल एग्रीमेंट को 14 फरवरी 2025 को रजिस्टर किया गया है. शाहरुख और गौरी खान अपने बंगले 'मन्नत' के एक्सटेंशन का प्लान कर चुके हैं. दिसंबर 2024 में गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) को मन्नत के पीछे बने छह मंजिला ऐनेक्स में दो फ्लोर जोड़ने की अनुमति के लिए आवेदन किया था. इसके तहत 616.02 वर्ग मीटर का अतिरिक्त निर्माण किये जाने का प्लान है. ऊपर बताए गए हिसाब के अनुसार शाहरुख को हर साल 2.89 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. आइए जानते हैं कौन बॉलीवुड सेलिब्रिटी किराये से कितनी इनकम करता है?
अजय देवगन को हर साल 84 लाख की कमाई
पिछले साल सितंबर में अजय देवगन ने 3,455 वर्ग फीट जगह को 5 साल के लिए हर महीने 7 लाख रुपये के किराये पर दिया. मिंट में प्रकाशित खबर के अनुसार किराये के साथ इसके लिए 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी भी जमा कराई गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने जगह जुलाई 2023 में 45 करोड़ में खरीदी थी. यह प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी इलाके में सिग्नेचर टावर की 16वीं और 17वीं मंजिल पर है.
करण जौहर
करण जौहर अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं और वह रियलएस्टेट से बड़ी इनकम करते हैं. मनीकंट्रोल के अनुसार, 2021 में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के नाम पर दो कमर्शियल प्रॉपर्टी को 17.56 लाख और 6.15 लाख रुपये के मंथली रेंट पर दिया. इसके अलावा बांद्रा में तीन मंजिला अपार्टमेंट इमरान खान को 9 लाख रुपये मंथली किराये पर दिया हुआ है.
काजोल
सीएनबीसी के अनुसार काजोल के पास करीब 240 करोड़ की प्रॉपर्टी है. उन्होंने अपनी इनकम का ज्यादातर हिस्सा प्रॉपर्टी में निवेश किया है. काजोल ने 771 वर्ग फीट का अपार्टमेंट किराये पर दिया हुआ है. यह पोवई के हीरानंदानी गार्डन में अटलांटिस बिल्डिंग की 21वीं मंजिल पर है. इसका हर महीने का किराया 90,000 रुपये है. किरायेदार ने 3 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा कराया हुआ है.
अमिताभ बच्चन
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, 2021 में, अमिताभ बच्चन ने जलसा के पास स्थित वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 15 साल के लिए 18.90 लाख रुपये प्रति माह पर पट्टे पर दिया था. इससे पहले, इसे सिटीबैंक को पट्टे पर दिया गया था, जिसने जून 2019 में संपत्ति खाली कर दी थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एसबीआई ने सौदा पूरा करने के लिए 2.26 करोड़ रुपये की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान किया.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने जलसा के पास वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई (SBI) को 15 साल के लिए 18.90 लाख रुपये महीने के किराये पर दिया था. 2021 में बिग बी ने जुहू में अपना डुप्लेक्स भी कृति सेनन को 10 लाख रुपये मंथली रेट पर दिया था. दिसंबर 2023 में उन्होंने ओशिवारा में 10,000 वर्ग फीट में फैले चार कमर्शियल स्पेस वार्नर म्यूजिक इंडिया को पांच साल के लिए किराये पर दिये. उन्हें पहले तीन साल में दो करोड़ और चौथे व पांचवें साल में 2.38 करोड़ रुपये का सालाना किराया मिलेगा.
सैफ अली खान
मनीकंट्रोल के अनुसार सैफ अली खान ने बांद्रा में अपना एक अपार्टमेंट 'गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया एलएलपी' नामक कंपनी को किराये पर दिया है. 1,500 वर्ग फीट के अपार्टमेंट के लिए उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपये किराया मिलता है. इसमें दो पार्किंग की जगह भी शामिल है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के पास करीब 345 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. टीओआई के अनुसार एक्टिंग और विज्ञापनों के अलावा उन्होंने कई नई कंपनियों और खेलों में भी पैसा लगाया हुआ है. वह इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी के भी मालिक हैं. पुणे के ट्रंप टावर में उनका 6,100 वर्ग फीट का अपार्टमेंट है. इसके किराये पर देकर वह हर महीने चार लाख रुपये कमाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक सलमान खान ने अपने पैसा को कई बिजनेस में निवेश किया हुआ है. इसमें प्रॉपर्टी भी शामिल है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें लैंडक्राफ्ट के साथ एक डील से हर महीने 1 करोड़ रुपये किराया मिलता है. सलमान खान ने 2023 में 25,000 वर्ग फीट में फैली चार मंजिला इमारत को बड़ी रिटेल कंपनी को किराये पर दिया. इससे पहले, यह जगह फूडहॉल को 90 लाख रुपये महीने के किराये पर दी गई थी.