देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC के प्रॉफ‍िट में आया शानदार जंप, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12637085

देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC के प्रॉफ‍िट में आया शानदार जंप, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

LIC Q3 Result: देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी के प्रॉफ‍िट में तीसरे त‍िमाही के दौरान जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. प‍िछले साल की तीसरी त‍िमाही की तुलना में यह 17 प्रत‍िशत बढ़ गया है. 

देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC के प्रॉफ‍िट में आया शानदार जंप, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

LIC Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की इंश्‍योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नेट प्रॉफ‍िट मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर की तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ पर पहुंच गया. फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी का मुनाफा 9,444 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी नेट प्रीमियम आय घटकर 1,06,891 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की इसी अवधि में 1,17,017 करोड़ रुपये थी.

कुल इनकम घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई

कंपनी की कुल इनकम अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,12,447 करोड़ थी. आलोच्य तिमाही के दौरान प्रबंधन व्यय घटकर 14,416 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 18,194 करोड़ रुपये था. एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, 'हमारा फोकस और रणनीति गतिशील वातावरण में अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद और चैनल मिश्रण को बदलने की ओर निरंतर बनी हुई है.'

एलआईसी, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी की तलाश में
एकल स्वास्थ्य बीमाकर्ता में हिस्सेदारी लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रोसेस जारी है और कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, 'इसमें समय लगेगा. चालू वित्त वर्ष के दौरान इसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना नहीं है.' एलआईसी इस समय हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी लेने की संभावना तलाश रही है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान एलआईसी (LIC) का प्रॉफ‍िट आठ प्रतिशत बढ़कर 29,138 करोड़ रुपये हो गया. यह एक साल पहले इसी अवधि में 26,913 करोड़ रुपये था.

बाजार में 57 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ह‍िस्‍सेदारी
इंश्‍योरेंस कंपनी ने कहा कि पहले साल की प्रीमियम आय (FYPI) द्वारा मापी गई बाजार हिस्सेदारी के मामले में एलआईसी अप्रैल- दिसंबर, 2024 के लिए 57.42 प्रतिशत की कुल बाजार हिस्सेदारी के साथ देश में इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस में अग्रणी बनी हुई है. कंपनी की कुल प्रीमियम आमदनी भी अप्रैल-दिसंबर 2024 में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 3,40,563 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लिए 3,22,776 करोड़ रुपये थी. दिसंबर, 2024 के अंत तक प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) 10 प्रतिशत बढ़कर 54,77,651 करोड़ रुपये हो गईं.

शेयर का हाल
एलआईसी (LIC) का शेयर शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्‍ताह के दौरान 52 हफ्ते के लो लेवल के करीब ट्रेंड कर रहा है. एक द‍िन पहले एलआईसी का शेयर ग‍िरकर 815.95 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में यह 834 रुपये पर खुलने के बाद 810 रुपये के न‍िचले लेवल तक गया. एलआईसी के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 815 रुपये और हाई लेवल 1,221 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 5,16,088 करोड़ रुपये हो गया है. 

TAGS

Trending news