Budget 2025: बजट के दौरान सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकार 100 ऐसे जिलों को कवर करेगी, जहां फसल उत्पादन कम है, आधुनिक खेती के साधनों की जरूरत है
Trending Photos
Agri Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने पीएम धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत सरकार 100 ऐसे जिलों को कवर करेगी, जहां फसल उत्पादन कम है, आधुनिक खेती के साधनों की जरूरत है और कृषि ऋण की स्थिति औसत से कमजोर है.
इस घोषणा के बाद एग्री-स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखी गई, जिससे कई शेयरों में 13% तक की बढ़त दर्ज की गई.
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
कावेरी सीड कंपनी के शेयरों में सबसे अधिक 13.49% की बढ़त आई और यह ₹1,020.70 तक पहुंच गया. मंगलम सीड्स के शेयर 7.09% उछलकर ₹222 हो गए.
नाथ बायो-जीन्स में 5.77% की बढ़त देखी गई और इसका शेयर ₹178.60 तक पहुंच गया. धनुका एग्रीटेक ने 2.61% की तेजी के साथ ₹1,479.35 का स्तर छू लिया. यूपीएल (UPL) का शेयर 0.94% चढ़कर ₹609 हो गया. इसके अलावा, उर्वरक और कृषि से जुड़े अन्य शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली.
इसके अलावा परादीप फॉस्फेट्स के शेयर 2.75% बढ़कर ₹115.90 हो गए. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) के शेयर 0.95% बढ़कर ₹164.75 पर पहुंच गए.
बजट में और क्या रहा खास?
पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए ग्रामीण समृद्धि और सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू करेगी. NAFED और NCCF अगले चार वर्षों तक दालों की खरीद करेंगे.
आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सरकार अगले छह सालों में अरहर (Tur), उड़द (Urad) और मसूर (Masoor) के उत्पादन को बढ़ावा देगी. सब्जियों और फलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक योजना भी लागू की जाएगी.