Vintage Car Rally: 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी'एलिगेंस का 11वें संस्करण की भव्य शुरुआत हो गई है जिसमें आपको एक से बढ़कर एक विंटेज कारें देखने को मिलने वाली हैं.
Trending Photos
Vintage Car Rally: 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी'एलिगेंस का 11वें संस्करण की भव्य शुरुआत हो गई है जिसमें मौजूद बला की खूबसूरती वाली विंटेज कारों ने हर शख्स को हैरान परेशान कर दिया. आपको बता दें कि ये विंटेज कार रैली दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी जहां ये इवेंट 21 से 23 फरवरी, तक चलने वाला है. इस इवेंट में आपको दर्जनों विंटेज कारें देखने को मिलने वाली हैं. इनमें से कई विंटेज कारें ऐसी हैं जो दशकों बाद भी नई जैसी नजर आती हैं.
विंटेज कारों के कलेक्टर्स के लिए 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस में अपनी कारों को शोकेस करने का मौक़ा रहता है. इस इवेंट में कई कारें ऐसी हैं जो दशकों पुरानी हैं और 21 से 23 फरवरी 2025 तक इन्हें गुरुग्राम में शोकेस किया जाएगा.
विंटेज कार कलेक्टर्स लेते हैं इस इवेंट में भाग
इस इवेंट में देश के तमाम विंटेज कार कलेक्टर्स हिस्सा लेते हैं, इतना ही नहीं वहां आने वाले लोग इन कारों को एक्पसपरियंस कर सकते हैं साथ ही उनकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
कितनी होती है विंटेज कारों की कीमत
आपको बता दें कि विंटेज कारों को रीस्टोर करने में काफी समय और पैसे खर्च हो सकते हैं, ऐसे में इनकी कीमत का अंदाजा सिर्फ प्रोफेशनल्स ही लगा सकते हैं. इनमें से ज्यादातर कारों में पुराने स्टॉक इंजन और इक्विपमेंट्स ही इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे में इन्हें भगाना संभव नहीं है, इन्हें सिर्फ इवेंट्स में ही इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ये कारे अब रोड लीगल नहीं हैं.