अरे बाप रे! टाटा मोटर्स ने मार्केट में मचा दिया हड़कंप, डर से थर-थर कांपने लगेंगे महिंद्रा और हुंडई
Advertisement
trendingNow12655708

अरे बाप रे! टाटा मोटर्स ने मार्केट में मचा दिया हड़कंप, डर से थर-थर कांपने लगेंगे महिंद्रा और हुंडई

Tata safari stealth edition: टाटा मोटर्स के स्टील्थ एडिशन में बिल्कुल नया स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे सड़क पर एक जबर्दस्‍त लुक देता है. ये सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, बल्कि इसे चलाने में भी एक अलग एहसास होता है. 

अरे बाप रे! टाटा मोटर्स ने मार्केट में मचा दिया हड़कंप, डर से थर-थर कांपने लगेंगे महिंद्रा और हुंडई

Tata safari stealth edition: टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी की 27वीं वर्षगांठ के मौके पर एक खास लिमिटेड एडिशन "स्टील्थ एडिशन" लॉन्च कर दिया है. ये एक बेहद पॉपुलर एसयूवी है जिसमें लग्‍जरी, पावर का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. स्‍टील्‍थ एडिशन की बिक्री सिर्फ 2700 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी. ये एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में मिलेगा. स्‍लीक एवं मोनोटोन फिनिश वाला ये ख़ास एडिशन शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ आता है, और ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कुछ अलग और खास चाहते हैं. स्‍टील्‍थ एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है, आप इसे ऑनलाइन या किसी भी टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं.

टाटा मोटर्स के स्टील्थ एडिशन में बिल्कुल नया स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे सड़क पर एक जबर्दस्‍त लुक देता है. ये सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, बल्कि इसे चलाने में भी एक अलग एहसास होता है. ये एडिशन अपने खास लुक और डिज़ाइन की वजह से सड़क पर सबसे अलग दिखता है. मैट पेंट की वजह से गाड़ी और भी अनूठी एवं स्टाइलिश लगती है, और एसयूवी के आकर्षण को बढ़ाते हैं. इसका सरफेस रिफ्लेक्ट नहीं होता है, इसमें एसयूवी की बॉडी लाइंस और काउंटर्स साफ़ नज़र आते हैं जिससे ये और भी प्रीमियम दिखती है. हैरियर स्‍टील्‍थ की कीमत 25.09 लाख रूपये और सफारी स्‍टील्‍थ की कीमत 25.74 लाख रूपये है. ये लिमिटेड एडिशन एसयूवी शान, परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक जोरदार कॉम्बिनेशन है.

टाटा हैरियर और टाटा सफारी स्‍टील्‍थ एडिशन क्यों है खास 

हैरियर और सफारी स्‍टील्‍थ एडिशन को लैण्‍ड रोवर के लेजेंडरी डी8 प्‍लेटफॉर्म के मजबूत ओमेगार्क प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें डिजाइन, परफॉर्मेंस के साथ हाईटेक टेक्‍नोलॉजी का कॉम्बिनेशन मिलता है. इसका खास स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश, आर19 ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स और स्‍टील्‍थ मैस्‍कोट इसके दमदार और धाकड़ अंदाज़ को और ज्यादा बेहतरीन बनाता है. इसके अंदर कार्बन-नॉइन थीम में वेंटिलेटेड फर्स्‍ट और सेकंड-रो सीटें (सेकंड-रो केवल सफारी में), वॉइस-असिस्‍टेड ड्यूअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम हैं, जो बेहतरीन आराम देते हैं. 31.24 सेंटीमीटर हर्मन टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेन्‍ट सिस्‍टम, मनोरंजन के लिये आर्केड ऐप स्‍टोर, रिमोट कनेक्‍ट के लिये एलेक्‍सा होम 2 कार, नैविगेशन के लिये इनबिल्‍ट मैप माय इंडिया, 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेन्‍ट क्‍लस्‍टर, हर्मन ऑडियोवॉर्क्‍स के साथ मगन कर देने वाला जेबीएल 10-स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, स्‍लाइडिंग आर्म-रेस्‍ट और स्प्रिंकलर नोज़ल इसमें टेक्‍नोलॉजी को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते हैं.

इस एडिशन को क्रायोटेक 2.0एल बीएस6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्‍ड इंजन से ताकत मिलती है, जो ड्राइविंग के बेहतरीन अनुभव के लिये 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिये 170पीएस की पावर देता है. सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखते हुए, स्‍टील्‍थ एडिशन में 21 फ़ंक्शनैलिटी के साथ लेवल 2+ एडीएएस को जोड़ा गया है, जैसे कि स्‍पीड असिस्‍ट फीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7 एयरबैग्‍स, और सुरक्षा के 17 कामों वाला ईएसपी.

Trending news