Tata Harrier EMI Calculation: देश में सुरक्षा के लिहाज से सबसे मजबूत गाड़ियों में टाटा की हैरियर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. टाटा हैरियर का सबसे सस्ता वेरिएंट स्मार्ट डीजल है, जिसकी कीमत 17 लाख 90 हजार रुपये ऑन रोड प्राइस है. ऐसे में आज बात करेंगे इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोन और ईएमआई के पूरे प्रोसेस के बारे में. आइए जानते हैं.
Trending Photos
Tata Harrier On Down Payment and EMI: टाटा कंपनी की हैरियर काफी फेमस गाड़ी है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. ये एक 5-सीटर एसयूवी है, जिसके कुल 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. इस कार की कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 25 लाख 89 हजार रुपये तक जाती है. अगर आप इस कार को फूल पेमेंट करके नहीं खरीद सकते हैं तो कंपनी आपको इसके लिए कई EMI ऑप्शन दे रही है. आइए जानते हैं.
मार्केट में कीमत
दिल्ली में हैरियर की ऑन-रोड कीमत 17.90 लाख रुपये है. हालांकि हर राज्यों में कार की कीमत टैक्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. हैरियर को खरीदने के लिए आपको बैंक से 16 लाख 11 हजार रुपये का लोन मिलेगा, वहीं आपको कम से कम 10 फीसद यानी 1.79 लाख रुपये जमा करना पड़ेगा. इसके बाद बैंक आपको आपके सिविल स्कोर के आधार पर लोन की राशि मुहैया कराएगी, जिसमें आम तौर पर कोई भी बैंक कार लोन 9 फीसद के ब्याज दर से लोन देती है.
Who says style can’t come with a little bold attitude?#WeAreWarriors #TataHarrier #Harrier #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/FPVU03olOd
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) February 1, 2025
हर महीना कितना किस्त
मान लिजिए आपने हैरियर कार के लिए चार साल की किस्त बनवाई, तो 9 फीसद ब्याज पर आपको हर महीने 40,000 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी पड़ेगी. अगर यहीं लोन पांच साल के लिए बना है तो आपको हर महीने 9 फीसद के हिसाब से 33,500 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी. मान लिजिए आपने कार के लोन की राशि 6 सालों के लिए ली है. तो आपको हर महीने 29,000 की किस्त भरनी पड़ेगी. इस हिसाब से अगर ये लोन सात साल के लिए लिया जाता है, तो आपको हर महीने लोन की राशि 25,900 रुपये EMI चुकानी पड़ेगी.