Used car mileage increase: आज हम गाड़ी के माइलेज की समस्या को खत्म करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपको मैक्सिमम 30 परसेंट का माइलेज बूस्ट देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Used car mileage increase: अगर आप एक यूज्ड कार चला रहे हैं या फिर आपकी कार सालों पुरानी हो चुकी है और अब माइलेज नहीं दे रही है तो, इसकी वजह से आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है, एक ही महीने में बार-बार फ्यूल भरवाना पड़ जाए तो ये चीज किसी को पसंद नहीं आएगी. ऐसे में आज हम इस समस्या को खत्म करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपको मैक्सिमम 30 परसेंट का माइलेज बूस्ट देखने को मिल सकता है.
रेगुलर सर्विसिंग: अपनी कार की रेगुलर सर्विसिंग कराएं और इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग जैसे जरूरी पार्ट्स को बदलवाएं. इससे इंजन की दक्षता बनी रहती है और माइलेज में सुधार होता है.
टायर का प्रेशर सही रखें: टायरों में हवा का दबाव सही रखना माइलेज के लिए बहुत जरूरी है. कम एयर प्रेशर वाले टायरों से इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है. इसलिए, नियमित रूप से टायरों में हवा का दबाव जांचते रहें और उसे तय लेवल तक बनाए रखें जिससे माइलेज बढ़ाया जा सकता है.
वजन कम करें: अपनी कार से अनावश्यक सामान हटा दें। ज्यादा वजन से इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम होता है.
सही तरीके से ड्राइव करें: अचानक ब्रेक लगाने और तेज गति से गाड़ी चलाने से बचें. धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और समान गति से गाड़ी चलाएं। इससे ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज में सुधार होता है.
हाई क्वॉलिटी वाला पेट्रोल यूज करें: अपनी कार में हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले फ्यूल ही अपनी गाड़ी में भरवाना चाहिए. मिलावटी फ्यूल भरवाने से इंजन को नुकसान हो सकता है और माइलेज कम हो सकता है.
इन टिप्स के अलावा अगर आप अपनी यूज्ड गाड़ी का माइलेज और परफॉर्मेंस बूस्ट करना चाहते हैं तो आप इंजन को ट्यून करवा सकते हैं और फ्यूल सेवर डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं.