Women's Day 2024: वुमेन्स डे पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से 5 सवाल पूछे हैं. जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का भी जिक्र किया गया है. हालांकि बीजेपी का इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.
Trending Photos
Women's Day 2024: आज दुनिया भर में इंटरनेशनल वुमेन्स डे मनाया जाता रहा है. इस मौके पर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने एक तीखा बयान जारी किया है और पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट किया है. जयराम ने पीएम मोदी ने देश में महिलाओं को लेकर अहम सवाल पूछे हैं.
1- जयराम रमेश ने पूछा,"महिलाओं पर हमला करने और उन्हें नग्न घुमाने के वीडियो सामने आए हैं - ऐसे राज्य में जो राज्य और केंद्र में भाजपा के दोहरे शासन का अनुभव कर रहा है. प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा करने की जहमत क्यों नहीं उठाई?
2- रेसलर्स के मुद्दे पर भी उन्होंने सवाल किया. जयराम ने कहा,"इस मुद्दे पर प्रधान मंत्री का रुख क्या है? क्या मोदी बृजभूषण शरण सिंह को 'मोदी का परिवार' का सदस्य मानते हैं?'' बता दें, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगा था.
3- उन्होंने लिखा,"मोदी हैं तो महँगाई हैं! खाने-पीने की चीजों और जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. क्या प्रधानमंत्री के पास परिवारों को इस मूल्य वृद्धि की मार से बचाने की कोई योजना है?
4- उन्होंने सवाल किया,"लेबर फोर्स में महिलाओं का प्रतिशत अब डॉ. मनमोहन सिंह के शासनकाल की तुलना में 20% कम है - एक प्रवृत्ति जो अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक क्षमता को कमजोर कर सकती है. क्या प्रधानमंत्री के पास महिलाओं को आर्थिक मुख्यधारा में वापस लाने का कोई समाधान है?”
5- उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया,"प्रधानमंत्री ने 2014 में कार्यालय में आने के तुरंत बाद बड़े धूमधाम से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना शुरू की. तब से यह सामने आया है कि योजना का लगभग 80% बजट विज्ञापनों के लिए रखा गया है. क्या प्रधानमंत्री के पास कन्या भ्रूण हत्या रोकने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई अधिक सार्थक दृष्टिकोण है? या क्या यह मुद्दा एक विज्ञापन पर उसके चेहरे पर थप्पड़ मारने और उसे खुद को ब्रांड करने का एक और साधन देने का एक और मौका है?