Ramadan 2025: किस देश में सबसे लंबा और किस देश में सबसे छोटा होने वाला है रोजा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2657594

Ramadan 2025: किस देश में सबसे लंबा और किस देश में सबसे छोटा होने वाला है रोजा?

Ramadan 2025: रमजान 2025 के आगाज के मौके पर हम आपको ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां रोजे काफी लंबे होते हैं और ऐसे देशों से भी रूबरू कराएंगे जहां रोजे काफी छोटे होते हैं.

Ramadan 2025: किस देश में सबसे लंबा और किस देश में सबसे छोटा होने वाला है रोजा?

Ramadan 2025: रमजान के महीने का आगाज होने वाला है और इस महीने में मुसलमान रोजे रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. फास्टिंग टाइम या रोजे का टाइम सूरज के छिपने और निकलने के टाइम पर निर्भर करता है. जिसकी वजह कई देशों में इसका टाइम ज्यादा होता है और कहीं काफी कम रहता है. रमजान में 30 दिन मुसलमान रोजे रखते हैं और लिमिटेड टाइम फेज के दौरान ही कुछ खा और पी सकते हैं.

रोजे के टाइम में फर्क

हर जगह रोजे के टाइम में फर्क रहता है, कई जगहों पर मुसलमान 12 घंटे के लिए रोजा रखते हैं तो कहीं इसकी टाइमिंग 18-19 घंटे खिच जाती है. हालांकि आम तौर पर इसकी टाइमिंग 14-15 घंटे होती है. आइये जानते हैं किस देश में सबसे लंबा और सबसे छोटा रोजा हो सकता है.

इन देशों में होंगे सबसे लंबे रोजे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीनलैंड में इस बार 18 घंटे से ज्यादा का रोजा होने वाला है. इसके अलावा आइसलैंड, स्कॉटलैंड और ब्रिटेन में 16 से 18 घंटे का रोजा होने वाला है. वहीं भारत, मिडिल ईस्ट और दूसरे देशों में 14-15 घंटो का रोजा होने की उम्मीद है.

इन देशों में होगा सबसे छोटा रोजा

इस रमजान ब्राजिल उन देशों में रहेगा जहां सबसे छोटा रोजा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक यहां रोजा 12 से 13 घंटे के बीच रहेगा. इसके साथ ही  जिम्बाब्वे, अर्जेंटीना, न्यू जीलैंड, चिली में भी रोजे के घंटे कम रहने वाले हैं.

रमजान का आगाज

बता दें, रमजान का पहला रोजा 1 मार्च को होने की उम्मीद है. 28 फरवरी से तरावीह की शुरुआत हो जाएगी. वहीं भारत समेत आसपास के पड़ोसी देशों में 30 मार्च या फिर 31 मार्च को ईद होने की उम्मीद है.

Trending news