गज़ा के बाद अब वेस्ट बैंक में कत्लेआम मचाने की तैयारी में इस्राइल; संभाला मोर्चा!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2658110

गज़ा के बाद अब वेस्ट बैंक में कत्लेआम मचाने की तैयारी में इस्राइल; संभाला मोर्चा!

Israeli tanks move into West Bank: गज़ा में हमास इस्राइल जंग के रुकने के बाद अब इस्राइल फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में तबाही और क़त्ल-ए-आम मचाने में जुट गया है. साल  2002 के बाद पहली बार इजराइली टैंक वेस्ट बैंक में घुसते नज़र आये हैं. यहाँ छिटपुट हमले में पिछले एक साल में 800 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं.

 गज़ा के बाद अब वेस्ट बैंक में कत्लेआम मचाने की तैयारी में इस्राइल; संभाला मोर्चा!

जेनिन (वेस्ट बैंक):  फिलिस्तीन के गज़ा शहर को पूरी तरह नेस्त-ओ- नाबूद करने और वहां नरसंहार करने के बाद अब इस्राइल वेस्ट बैंक में वैसी ही कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तैयार हो चुका है. इजराइली टैंक 2002 के बाद पहली बार वेस्ट बैंक में इलाक में दाखिल हो गयी है.  यह घटनाक्रम, इजराइल के रक्षा मंत्री के उस बयान के फ़ौरन बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी सेनाएं फलस्तीनी इलाके के कुछ हिस्सों में अगले साल तक मौजूद रहेंगी.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के सहाफियों ने इतवार को जेनिन में कुछ टैंकों को आते हुए देखा है. जेनिन लंबे अरसे से इजराइल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है.  इस इलाके में टैंकों की आखिरी बार तैनाती 2002 में की गई थी, जब इजराइल फलस्तीनी विद्रोह का सामना कर रहा था. इजराइल फलस्तीन के इस हिस्से पर अपनी कार्रवाई को मजीद तेज कर रहा है, और उसने कहा है कि वह हमलों में इजाफा कर इन्तहांपसंदों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है. संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को ही इजराइल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर हमला शुरू कर दिया था.  इजराइल-हमास जंग के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है.

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, "सेना को हुक्म दिया गया है कि वह अगले साल तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे. उत्तरी पश्चिमी तट के तीन शिविरों से लगभग 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो चुके हैं, और अब ये इलाका पूरी तरह खाली हो चुका है. सेना को शिविरों में तवील अरसे तक रहने के लिए तैयार रहना है और निवासियों को वापस लौटने की इज़ाज़त नहीं देनी है." 

काट्ज ने यह टिप्पणी ऐसे वक़्त में की है जब इजराइल फलस्तीनी इलाके में हमले तेज कर रहा है, और गाजा जंग को रोकने वाला सीज फायर अब भी कायम है. वेस्ट बैंक से होने वाले फलस्तीनी हमलों में भी इजाफा हुआ है. गुरुवार की देर रात इजराइल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए थे, जिसे पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी हमला मान रही है. गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है. सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के साथ गाजा में जंग शुरू होने के बाद गज़ा में जहाँ 60 हज़ार फिलिस्तीनी मारे गए हैं, वहीँ वेस्ट बैंक में 800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं. 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में इजरायल ने पश्चिमी तट, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था.  फिलिस्तीनी अपने भविष्य के स्वतंत्र राज्य के लिए तीनों क्षेत्रों को वापस पाना चाहते हैं. 

इसे भी पढ़ें: Hamas के साथ इजराइल ने किया बड़ा धोखा, बंधक करा लिए रिहा, लेकिन...

Trending news