Hamas: हमास ने इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी इजराइल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहा नहीं किया है. सौदे के मुताबिक 600 फिलिस्तीनी रिहा होने थे.
Trending Photos
Hamas: इजरायल ने शनिवार को बिना किसी कारण बताए सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई स्थगित कर दी, जबकि हमास ने संघर्ष विराम के पहले फेज के तहत छह जिंदा बंधकों को रिहा कर दिया है. बीते रोज हमास ने इन बंधकों को रिहा किया है.
रिहा किए गए तीन इज़रायली लोगों को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से पकड़ा गया था और एक दूसरों को दक्षिणी इज़रायल में अपने परिवार से मिलने के दौरान 7 अक्टूबर, 2023 को पकड़ लिया था. दो दूसरे लोगों को कई साल पहले गाजा में दाखिल होने के बाद बंधक बना लिया गया था.
पांचों को मंच पर किए गए प्रोग्राम में सौंपा गया, जिसकी रेड क्रॉस, संयुक्त राष्ट्र और इजरायल ने क्रूर और अपमानजनक बताते हुए निंदा की है. सैकड़ों फिलिस्तीनियों के सामने नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों ने यह काम किया है.
ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन को हमास के लड़ाकों के साथ खड़ा किया गया. शेम टोव ने दो उग्रवादियों के सिर पर चुंबन लिया और भीड़ को चुंबन दिया. उन्होंने नकली सेना की वर्दी पहन रखी थी, हालांकि अपहरण के समय वे सैनिक नहीं थे.
इजरायल के जरिए कैद 600 से अधिक फिलिस्तीनियों की रिहाई इजराइली बंधकों की रिहाई के तुरंत बाद नहीं हुई, जैसा कि अपेक्षित था. इजरायल की सरकार ने सवालों का जवाब नहीं दिया हैय. हमास ने इजरायल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-क़ानू ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर "जानबूझकर इसमें देरी करने" का आरोप लगाया है.