Tirumala Tirupati: देश-विदेश के वो नामी मंदिर, जहां नहीं हो सकती गैर हिंदुओं की एंट्री, केवल हिंदू ही अधिकारी

Tirumala Tirupati Case: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 18 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे हिंदू धर्म और परंपराओं का पालन करने की शपथ लेने के बावजूद ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 6, 2025, 10:12 AM IST
Tirumala Tirupati: देश-विदेश के वो नामी मंदिर, जहां नहीं हो सकती गैर हिंदुओं की एंट्री, केवल हिंदू ही अधिकारी

Temple where only Hindu allowed: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर का प्रबंधन करने वाले बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे हिंदू धर्म और परंपराओं का पालन करने की शपथ लेने के बावजूद ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे.

आदेश में 18 कर्मचारियों, जो कि सभी ईसाई थे. वह टीटीडी द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों में व्याख्याता, छात्रावास कर्मचारी, कार्यालय अधीनस्थ, इंजीनियर, सहायक, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम करते थे, उन्हें अब बोर्ड द्वारा आयोजित सभी धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

मंदिर प्राधिकारियों ने कर्मचारियों से यह भी कहा कि वे जांच करें कि क्या ये 18 कर्मचारी तिरुमाला, किसी मंदिर या किसी धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित कार्य या पद पर तैनात हैं, और यदि वे वहां हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें. अब ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि देश विदेश में वे कौनसी बड़े मंदिर हैं, जहां गैर हिंदुओं के आने पर मनाही है.

मंदिरों की लिस्ट

-गुरुवायुर मंदिर, केरल
-पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल
-जगन्नाथ मंदिर, पुरी
-लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर
-कपालेश्वर मंदिर, चेन्नई
-कामाक्षी मंदिर तमिलनाडु
-दिलवाड़ा मंदिर, माउंट आबू
-काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणासी
-पशुपतिनाथ, काठमांडू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़