Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अपने 'X'अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस्लामिक धर्मगुरु कुछ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Elon Musk: अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ट्रंप शासन के बाद से अधिक चर्चाओं में बने हुए हैं. वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते हैं. हाल ही में मस्क ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह विडियो किसी ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का है. वीडियो के कैप्शन में मस्क ने बस दो प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. यह वीडियो आखिर वायरल क्यों हो रहा है चलिए जानते हैं.
स्कॉलर का शेयर किया वीडियो
एलन मस्क ने अपने 'X'अकाउंट पर एक ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो तो Ian Miles Cheong नाम के एक यूजर की तरफ से पोस्ट किया गया है.
British religious scholar Abu Waleed says it’s necessary to impose humiliating laws for non-Muslims in Britain and convert them. pic.twitter.com/supvLjvJnZ
— Ian Miles Cheong (@stillgray) February 22, 2025
वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने इसमें 2 प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. इस वीडियो पर अबतक 11 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है. वहीं 99 हजार से अधिक लोगों ने उनके इस पोस्ट को लाइक किया है. वीडियो में इस्लामिक स्कॉलर कुछ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहा है.
अबू वलीद का बयान
मस्क की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा शख्स अबू वलीद (Abu Waleed) नाम का एक इस्लामिक स्कॉलर है. अपने इस वीडियो में अबू वलीद सवाल करते हुए नजर आ रहा है कि क्या इस्लाम के सभी सदस्यों में समानता नाम की कोई चीज है? उसने कहा,' कोई भी सुन्नी मुस्लिम, सहीह मुस्लिम या सदीह बुखारी के खिलाफ बहस नहीं करता.' साथ ही वीडियो में अबू वलीद कई मुस्लिम धर्मगुरुओं की बातों को कोट करते हुए नजर आते हैं.
'ब्रिटेन में गैर-मुस्लिमों का हो धर्म परिवर्तन'
मस्क की ओर से शेयर किए गए Ian Miles Cheong के इस पोस्ट में यूजर ने कैप्शन में लिखा,' ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर अबू वलीद का कहना है कि ब्रिटेन में गैर मुसलमानों के लिए सख्त कानून लागू करना और उनका धर्म परिवर्तन करना जरूरी है.' इस्लामिक स्कॉलर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.