Russia Released American Teacher: रूस ने पिछले 43 महीनों से अपने हिरासत में लिए एक अमेरिकी स्कूल टीचर को रिहा कर दिया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी शिक्षक की रिहाई रिश्तों में कूटनीतिक नरमी है.
Trending Photos
Russia Released American Teacher: रूस ने अपने हिरासत में लिए एक अमेरिकी स्कूल टीचर को रिहा कर दिया है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है. अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के अचानक रूस की यात्रा करने के बाद यह फैसला लिया गया है. मार्क फोगेल नाम के अमेरिकी शिक्षक को साल 2021 में रूस में हिरासत में लिया गया था. वहीं उनकी ये रिहाई ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयास के तहत रूस के साथ अपने संबंधों में सुधार करना चाहते हैं.
बदले में क्या पेश करेगा अमेरिका?
अमेरिकी शिक्षक की रिहाई को व्हाइट हाउस ने कूटनीतक फैसला बताया है, जिससे यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी शिक्षक की रिहाई रिश्तों में कूटनीतिक नरमी है. खैर शिक्षक की रिहाई के बदले में अमेरिका ने क्या पेशकश रखी है इसको लेकर व्हाइट हाउस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे टीचर
बता दें कि मार्क फोगेल को अगस्त साल 2021 में मॉस्को के शेरेमेतयेवो एयरपोर्ट पर उनके सामान के साथ 17gm मारिजुआना के साथ हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें ड्रग तस्करी के आरोप में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. मार्क का कहना था कि वह इसका इस्तेमाल दवाई के रूप में करते हैं. मार्क फोगेल की रिहाई पर उनके परिवारवालों ने राहत जताई है. फोगेल के परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा,' हम बेहद राहत महसूस कर रहे हैं कि 3 साल से अधिक समय के नजरबंदी के बाद आखिर हमारे पिता, पति और बेटे मार्क फोगेल घर आ रहे हैं.' बता दें कि पिछले अगस्त में कैदियों की अदला-बदली की लिस्ट में फोगेल को शामिल नहीं किया गया था. फोगेल के परिवार ने कहा,' यह हमारे जीवन का सबसे पीड़ादायक और अंधकारमय समय रहा है, लेकिन अब हम इससे उबरने लगे हैं.'
बता दें कि रूस के खूंखार जेलों में कई अमेरिकी नागरिक फंसे हैं.
केन्सिया खवाना- जनवरी 2024 में अमेरिकी-रूसी नागरिक केन्सिया खवाना को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनपर यूक्रेन की मदद करने वाली एक चैरिटी को दान देने का आरोप था. केन्सिया खवाना को 12 साल की सजा सुनाई गई है.
स्टीफन हबर्ड: मिशिगन के रहने वाले स्टीफन हबर्ड को किराए के सैनिक के रूप में यूक्रेन की सेना के साथ लड़ने का दोषी ठहराया गया था. उन्हें अक्टूबर साल 2024 में 6 साल और 10 महीने की सजा सुनाई गई थी.
ट्रैविस लीक: जुलाई 2024 में अमेरिकी संगीतकार ट्रैविस लीक को नशीली दवाओं के आरोप में दोषी ठहराने के बाद 13 साल की सजा सुनाई गई थी.
रॉबर्ट गिलमैन: पूर्व अमेरिकी नौसैनिक रॉबर्ट गिलमैन को साल 2022 में ट्रेन में नशे में हंगामा करने के बाद एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पहले उन्हें 3.5 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन जेल में एक और इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद उनकी सजा 7 साल बढ़ा दी गई.