Pakistan MPs Salary: एक तरफ जहां पूरे देश की जनता आटा, दाल, चावल जैसी बुनियादी चीजों की वजह से तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सांसदों ने धीरे से अपनी 300 फीसद सैलरी बढ़ा ली है.
Trending Photos
Pakistan MPs Salary: एक तरफ जहां हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान कटोरा लिए दुनियाभर में घूमता रहता है, वहीं दूसरी तरफ संसद में बैठने वाले नेताओं ने देश की गरीबी मिटाने की बजाए अपनी जेब भरने वाले फैसले को हरी झंडी दी है. इससे पहले आलोचनाएं होने के बावजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद सदस्यों की तनख्वाह में इस बड़े इजाफे को मंजूरी है. हालांकि पाकिस्तान भर में इसके खिलाफ आवाजें उठ रही हैं.
पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इजाफा लगभग 300 प्रतिशत है, लेकिन सरकार ने संघीय सचिवों के वेतन से तुलना करके इसे उचित ठहराया है. हालांकि हैरानी की बात है कि सीनेट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया गया गया है. जानकारी यह भी मिली है कि असेंबली के सदस्यों की सैलरी 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव था, लेकिन नेशनल असेंबली के स्पीकर ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इसे घटाकर 519,000 रुपये करने पर सहमति जताई. अक्सर मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े रहने वाले सत्ता और विवक्ष के सांसदों ने सैलरी बढ़ने के मसले पर एकता देखने को मिली.
यह फैसला संसद भवन में सीनेट की वित्त समिति की बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष सीनेट सैयदल खान नासिर ने की. सलीम मांडवीवाला, शहादत अवान और सीनेटर लियाकत खान समेत कई सदस्य उपस्थित थे. मीटिंग के बाद सीनेटर सलीम मांडवीवाला ने सैलरी में इज़ाफे की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इजाफा नेशनल असेंबली के फैसले के मुताबिक किया गया है, जिससे यह यकीनी होगा कि सीनेटरों की सैलरी अब नेशनल असेंबली के सदस्यों के बराबर होगी.
इससे पहले पाकिस्तानी पंजाब की विधानसभा के सदस्यों की सैलरी में भारी-भरकम इजाफा हुआ था. इजाफे के बाद 76 हजार रुपये सैलरी पाने वाले सदस्यों की तनख्वाह को बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया था. इसके अलावा मंत्रियों की सैलरी 1 लाख से बढ़ाकर 9 लाख 60 हजार रुपये कर दिया गया. इसके अलावा स्पीकर की सैलरी को 1 लाख 25 हजार से बढ़ाकर 9 लाख 50 हजार रुपये किया गया था.