झूठी शान के चक्कर में अपनों का कत्ल कर रहे पाकिस्तानी, 3 दिन में 8 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow12615821

झूठी शान के चक्कर में अपनों का कत्ल कर रहे पाकिस्तानी, 3 दिन में 8 लोगों की मौत

Pakistan Honor Killing: हमारा पड़ोसी मुल्क आगे बढ़ने की बजाए पीछे की तरफ जा रहा है, पहले ऑनर किलिंग के मामले गांवों में देखने को मिलते थे लेकिन अब शहरों में भी इस तरह की चीजें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछले 3 दिनों में 8 लोगों को मार दिया गया है. 

झूठी शान के चक्कर में अपनों का कत्ल कर रहे पाकिस्तानी, 3 दिन में 8 लोगों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पाक मीडिया के मुताबिक सिंध के चार जिलों में तीन दिनों के अंदर पांच महिलाओं समेत आठ और लोगों की हत्या कर दी गई है. एक आरोपी भोरल चाचर ने अपनी बहू रजिया और उसके कथित प्रेमी माजिद चाचर को घोटकी जिले के ओबरो के पास काबिल चाचर गांव में गोली मार दी. यहां तक कि गोली मारने के बाद कातिल खुद पुलिस के पास गया और जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपनी बहू को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गोली मारी.

पत्नी और उसके कथित आशिक को मारा

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लरकाना के बुंगुल डेरो से एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ने एक युवक रियाज ब्रोही की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में लरकाना के नज़र मुहल्ला में अपनी पत्नी समीना ब्रोही का कत्ल कर दिया. पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया और बताया कि मृतक रियाज ब्रोही हाल ही में दुबई से लौटा था और कथित हत्यारे को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

भाभी और उसके प्रेमी को गोली मारी

इसके अलावा कम्बर-शाहदादकोट जिले के कुब्बो सईदखान के पास ताज मुहम्मद चंदियो गांव में सुल्तान चंदियो नामक व्यक्ति ने अपनी भाभी रुखसाना चंदियो और उसके कथित प्रेमी बखत जंवारी को गोली मार दी और भाग गया. इसी तरह, शिकारपुर में हुमायूं पुलिस स्टेशन के पास पीर जलील में एक आरोपी ज़मीर मारफानी ने ऑनर किलिंग के नाम पर अपनी पत्नी खानज़ादी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया.

पति ने पत्नी को मारा

देह-13 के संजोरो में एक संदिग्ध मुहम्मद उमर बुगती ने कथित व्यभिचार की वजह से अपनी पत्नी अज़ीमा को गोली मार दी और फिर भाग निकला. पुलिस ने कथित शूटर और उसके दो भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. 

करीबी रिश्तेदार ही देते हैं घटना का अंजाम

हर साल पाकिस्तान में सैकड़ों महिलाएं ऐसी हत्याओं का शिकार बनती हैं, जो ज़्यादातर करीबी रिश्तेदारों के ज़रिए की जाती हैं, जो अपने परिवार के सम्मान की रक्षा करने का दावा करते हैं. अधिकार समूहों के ज़रिए अभियान चलाए जाने और सख्त कानूनों के बावजूद ऐसी हत्याएं अक्सर घर से भाग जाने या शादी के अलावा पुरुषों के साथ दोस्ती करने जैसे कदम उठाने के बाद इस तरह की हत्याएं सामने आती हैं.

गांवों के बाद शहरों में भी बढ़ रही घटनाएं

हालांकि जियो न्यूज़ के मुताबिक सामाजिक रूप से रूढ़िवादी देश के शहरी इलाकों में भी ऐसी हिंसक घटनाएं अब आम हो गई हैं. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) के मुताबिक 2024 में ऑनर किलिंग एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है, जिसमें सिंध और पंजाब में उल्लेखनीय रूप से बड़ी तादाद दर्ज की गई है. जनवरी से नवंबर के बीच देश भर में 346 व्यक्ति हिंसा के ऐसे जघन्य कृत्यों का शिकार हुए.

(इनपुट-ANI)

Trending news