Pakistan News: पाकिस्तान में चोरी से जुड़ा अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां एक महिला ने अपने ही भाईयों पर गोबर चोरी करने का आरोप लगाया. वहीं इससे पहले एक दर्जी की दुकान से कपड़े चोरी का मामला भी सामने आया था.
Trending Photos
Pakistan News: आमतौर पर चोर गाड़ी, गहने, पैसे या किसी महंगी चीजों की ही चोरी करते हैं, लेकिन पाकिस्तान में चोरी से जुड़ा अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां कुछ लोगों पर गाय का गोबर चोरी करने का आरोप लगा है. खुद चोर की बहन ने ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने मन की कर ही ली, मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासियों को भेजा भारत, क्या होगा असर?
भाईयों पर लगाया गोबर चोरी का आरोप
पाकिस्तानी न्यूज मीडिया 'जियो न्यूज' के मुताबिक मामला पाकिस्तान स्थित पंजाब के मुज्जफरगढ़ जिले का है. यहां एक महिला ने सोमवार 3 फरवरी 2025 को 7 लोगों समेत अपने 2 भाईयों पर हजारों रुपये के गोबर चोरी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर रंगपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायत नगीना माई नाम की महिला की ओर से की गई है.
ट्रैक्टर ट्रॉली से चोरी की खाद
पुलिस के मुताबिक महिला ने घर के सामने अपने मवेशियों का गोबर इकट्ठा किया हुआ था, जिसे उसके भाईयों ने 31 जनवरी 2024 को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से चोरी कर लिया. नगीना का कहना है कि उसके इस खाद की कीमत 35,000 रुपये के बराबर थी. घटना को लेकर 5 नामित और 2 अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रंगपुर पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और खाद से भरे उसके ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर दिया गया है.
कपड़े भी हुए थे चोरी
पाकिस्तान से अक्सर ऐसी अजीबोगरीब चीजों की चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ मामला पिछले साल अप्रैल के महीने में देखा गया था, जहां पंजाब के लैय्याह शहर में रमाजन के दौरान एक शख्स ने दर्जी की दुकान से कपड़े चोरी कर लिए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी कस्टडी के दौरान एक लोकल मस्जिद में एतिकाफ मना रहा था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोती बाजार में दर्जी की दुकान से 12 सूट चोरी किए थे.