Covid 19: कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर खबर है. चीन के विषाणु विज्ञानियों की एक टीम ने चमगादड़ों में होने वाले एक नए कोरोना वायरस का पता लगाया है. ‘एचकेयू5’ कोरोना वायरस का नया रूप है.
Trending Photos
Covid 19: कोरोना वायरस का खयाल आते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी. भारत में भी इसकी चपेट में बहुत सारे लोग आए थे. एक बार फिर इससे जुड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि चीन के विषाणु विज्ञानियों की एक टीम ने चमगादड़ों में होने वाले एक नए कोरोना वायरस का पता लगाया है, जिसके मनुष्यों में भी फैलने का खतरा है.
मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. इस अध्ययन का नेतृत्व विवादास्पद ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ (डब्ल्यूआईवी) के चीनी विषाणु विज्ञानी शी झेंगली ने किया था. कहा जाता है कि डब्ल्यूआईवी से कथित तौर पर कोविड-19 फैला था. चमगादड़ों से उत्पन्न वायरस पर अपने शोध के लिए ‘बैट वूमन’ के नाम से मशहूर शी और चीनी सरकार भी इस बात से इनकार करती है कि वायरस वुहान प्रयोगशाला से फैलना शुरू हुआ था.
कोरोना का नया रूप
नवीनतम वायरस ‘एचकेयू5’ कोरोना वायरस का नया रूप है, जो पहली बार हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में पहचाना गया था. हांगकांग में स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह नया वायरस ‘मेरबेकोवायरस’ उपस्वरूपों से निकला है, जिसमें मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (मर्स) का कारण बनने वाला वायरस भी शामिल है. खबर के अनुसार, मंगलवार को ‘सेल’ नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में शी की अध्यक्षता वाली विषाणु विज्ञानियों की टीम ने लिखा, "हमें एचकेयू5-सीओवी की एक अलग वंशावली (वंश 2) की पहचान की है, जो न केवल चमगादड़ और मनुष्यों बल्कि समान मूल के एक ही अनुवांशिक गुणों वाले विभिन्न स्तनधारी पशुओं में भी फैल सकता है.
इसे लेकर शोधकर्ताओं ने पाया कि जब वायरस को चमगादड़ के नमूनों से अलग किया गया तो पाया गया कि यह मानव कोशिकाओं के साथ-साथ कृत्रिम रूप से विकसित कोशिका या ऊतक के छोटे-छोटे समूहों को भी संक्रमित कर सकता है, जो छोटे श्वसन या आंत्र अंगों जैसे दिखते थे. (भाषा)