Los Angeles Fire: कई दिन तक आग की लपटों में जले लॉस एंजेलिस में जंगल की आग अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. अब लॉस एंजेलिस के उत्तर में रह रहे लोगों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है.
Trending Photos
La fire date map: अमेरिका में लॉस एंजिलिस के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में लगी भीषण और तेजी से फैलती आग के कारण वहां रहने वाले 50,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया में प्रचंड हवाओं के कारण दो स्थानों पर पहले भड़की आग अब तक शांत नहीं हो पाई है. सुबह ह्यूजेस में लगी आग भड़क उठी और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले पेड़ और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गए.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें
झील के ऊपर धुएं का गुबार
इस आग के चलते यहां की मशहूर टूरिस्ट प्लेस कास्टिक झील के ऊपर काले धुएं का गुबार छा गया है. कास्टिक झील, भीषण आग की चपेट में रहे ईटॉन और पैलिसेड्स से लगभग 64 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है.
यह भी पढ़ें: युद्ध में जूझ रहे रूस से संभलता नहीं था देश, अमेरिका को कौड़ियों के दाम बेची थी अपनी जमीन
15 दिन से ज्यादा से आग की लपटों में घिरा
ईटॉन और पैलिसेड्स में तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है. लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि यहां करीब 50 हजार लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है. लॉस एंजिलिस काउंटी के दमकल प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी काबू पाने में सफल हो रहे हैं. लूना ने कहा कि ‘इंटरस्टेट 5’ मार्ग के बंद किए गए हिस्से जल्द फिर से खोल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप की हत्या होगी...' पुतिन के ब्रेन रासपुतिन ने दी चेतावनी, विशेषज्ञ बोले- 'टुकड़े-टुकड़े' हो जाएगा रूस
बता दें कि करीब 15 दिन पहले कैलिफोर्निया की आग तेज हवाओं के चलते लॉस एंजेलिस तक पहुंची और यहां भारी तबाही मचाई. इस आग ने करीब 2 दर्जन लोगों की जान ले ली और डेढ़ सौ अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. लॉस एंजेलिस की हजारों इमारतें आग में जलकर खाक हो गईं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा. यह लॉस एंजेलिस के इतिहास की अब तक की सबसे भीषण आग थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: ना नमाज पढ़ते हैं, ना रोजा रखते हैं...ऐसे मुसलमान जो मस्जिद के बाहर नाच-गाकर करते हैं इबादत