India France: फ्रांस से पाकिस्तान और चीन को बड़ी चेतावनी! पीएम मोदी और मैक्रां ने कहा- नहीं बर्दाश्त करेंगे धौंसपट्टी, नियमों का हो पालन
Advertisement
trendingNow11780172

India France: फ्रांस से पाकिस्तान और चीन को बड़ी चेतावनी! पीएम मोदी और मैक्रां ने कहा- नहीं बर्दाश्त करेंगे धौंसपट्टी, नियमों का हो पालन

PM Narendra Modi France Visit 2023: फ्रांस के नेशनल डे में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय फ्रांस दौरा शुक्रवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया. इस दौरान उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ मिलकर चीन और पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया.

India France: फ्रांस से पाकिस्तान और चीन को बड़ी चेतावनी! पीएम मोदी और मैक्रां ने कहा- नहीं बर्दाश्त करेंगे धौंसपट्टी, नियमों का हो पालन

Joint statement of PM Narendra Modi and French President Emmanuel Macron: फ्रांस का 2 दिवसीय सफल दौरा पूरा करके पीएम नरेंद्र मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे. UAE को रवानगी से पहले उन्होंने और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रां के साझा बयान जारी किया. इस साझा बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और फ्रांस एक साथ हैं. पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पार आतंक रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है. 

मैक्रां को दिए कई कलात्मक उपहार

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग पर बात करते हुए कहा, 'रक्षा क्षेत्र में भारत- फ्रांस के बीच अहम सहयोग हुआ. जो हमारे संबंधों का मजबूत स्तंभ है.' इंडो पैसिफिक में अपनी दादागीरी करने की कोशिश कर रहे चीन को भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों (Emmanuel Macron) ने अपने साझा बयान के जरिए संदेश दे दिया है  इंडौ पैसिफिक में किसी भी अतिक्रमण की कोशिश के खिलाफ भारत- फ्रांस साथ खड़े हैं.  PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के कई कलात्मक गिफ्ट भी दिए, जिसके लिए मैक्रां ने आभार जताया. 

आने वाले 25 सालों के लिए रोडमैप

साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'हम इंडो- पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने के रोडमैप पर काम कर रहे हैं. फ्रांस के नेशनल डे को समानता, आजादी और एकता जैसे मूल्यों का प्रतीक माना जाता है. यही तीनों मूल्य हमारे दोनों लोकतान्त्रिक देशों के संबंधों का भी मुख्य आधार है. फिलहाल हम अपनी Strategic Partnership की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. पिछले 25 वर्षों के अनुभव के आधार पर हम आने वाले 25 वर्षों के लिए रोडमैप भी तैयार कर रहे हैं. इसमें कई बोल्ड और महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी निर्धारित किए जा रहे हैं.'

चीन का दिया बड़ा संदेश

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत के 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' प्रोजेक्ट में फ़्रांस एक अहम पार्टनर है. चीन (China) को मैसेज देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडो-पैसिफिक की क्षेत्रीय ताकतों के रूप में इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की भारत और फ्रांस की विशेष जिम्मेदारी है. हम अपने सहयोग को रचनात्मक स्वरूप देने के लिए इंडो-पैसिफिक पर आधारित नए रोडमैप पर काम कर रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर रखा भारत का पक्ष

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का पक्ष रखते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'हमारा मानना है कि सभी विवादों का समाधान डायलॉग और डिप्लोमेसी के जरिए होना चाहिए. भारत स्थाई शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है. कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव पूरे विश्व पर पड़े हैं. Global South के देशों पर इनका विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यह चिंता का विषय है. इन समस्याओं के समाधान के लिए सभी देशों का एकजुट होकर प्रयास करना आवश्यक है.'

पाकिस्तान को लिया निशाने पर

पाकिस्तान (Pakistan) को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा, 'आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस साथ रहे हैं. क्रॉस बॉर्डर टैररिज्म को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है. दोनों देश इस दिशा में सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह सहमत हैं.' 

आज UAE पहुंचेंगे पीएम मोदी

अपने दो दिवसीय फ्रांस के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पेरिस से UAE के लिए रवाना जाएंगे. पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की 5वीं यात्रा होगी. अबू धाबी पीएम वहां के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान UAE से कई क्षेत्रों में समझौते पर हस्ताक्षर भी होंगे. वे आज सुबह 10:45 बजे आबू धाबी पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे UAE के राष्ट्रपति से मुलाक़ात और डेलीगेशन लेवल की बातचीत होगी. इसके बाद शाम 4:45 बजे वे आबू धाबी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Trending news