इजरायल के 76 बंधक अब भी कब्जे में, तो क्या सीजफायर होगा खत्म? ट्रंप की चेतावनी पर हमास का पलटवार
Advertisement
trendingNow12642252

इजरायल के 76 बंधक अब भी कब्जे में, तो क्या सीजफायर होगा खत्म? ट्रंप की चेतावनी पर हमास का पलटवार

Donald Trump: हमास पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर हमास इजरायल के 76 बंधकों को शनिवार तक रिहा करता है तो सीजफायर को खत्म करने का प्रस्ताव रखेंगे. इस पर हमास ने भी पलटवार किया है.

इजरायल के 76 बंधक अब भी कब्जे में, तो क्या सीजफायर होगा खत्म? ट्रंप की चेतावनी पर हमास का पलटवार

Gaza Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है. सीजफायर समझौते के तहत दोनों तरफ बंधकों और कैदियों को छोड़ने का सिलसिला जारी है. इस बीच हमास ने इजरायल पर इस संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. फिलिस्तीनी समूह का कहना है कि वह बंधकों की रिहाई रोक सकता है. हमास की धमकी पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. 

उन्होंने हमास से दो टूक कह दिया कि अगर गाजा में बंधक बनाए गए सभी 76 लोगों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं किया गया तो वह इजरायल-हमास सीजफायर को खत्म करने का प्रस्ताव रखेंगे. इसके बाद हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. हमास ने ट्रंप की चेतावनी को धमकी बताकर बताकर नकार दिया है. 

ट्रंप का सख्त रुख
ट्रंप ने कहा था कि अगर शनिवार तक सभी 76 बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो वह संघर्ष विराम खत्म कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा, 'अगर बंधकों को धीरे-धीरे छोड़ा गया, तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. सभी को एक साथ रिहा किया जाना चाहिए.' इसे लेकर जब ट्रंप सवाल किया गया हमास के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप देखेंगे, और हमास भी देखेगा.' वहीं, हमास ने भी इस पर रलटवार किया है.

हमास का पलटवार
ट्रंप की धमकी के जवाब में हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुह्री ने कहा कि अमेरिका को शांति समझौते का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'धमकी देने स्थिति और जटिल होगी.' हमास के सैन्य विंग अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने इजराल पर सीजफायरल समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इजरायल ने फिलीस्तीनी नागरिकों को उनके घर लौटने से रोका और उन पर गोलाबारी की. उन्होंने यह भी कहा कि इजराइयल ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के समझौते का पालन नहीं किया.

इजरायली सेना हाई अलर्ट पर
जबकि इजरायली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने हमास पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीजफायर को समाप्त करने का फैसला इजरायल का होगा. अगर हमास के द्वारा शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो समझौता खत्म करना ही सही होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए इजरायली सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

 

Trending news