China News: चीन की ओर से एक पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है, जो मीडियम रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम को आसानी से टारगेट कर सकता है. इस पनडुब्बी में कई खासियते हैं.
Trending Photos
China News: चीन के वुहान प्रांत में एक अटैक सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है. एक अर्ध-सरकारी सैन्य पत्रिका के मुताबिक इस सबमरीन का इस्तेमाल फिलीपींस में तैनात एक मीडियम रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है. फिलहाल इसको लेकर पिपुल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
चुपके से बना रहा सबमरीन
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाले नेवल एंड मर्चेंट शिप्स की रिपोर्ट में इस पनडुब्बी के डिजाइन, क्षमता और इसके अस्तित्व को लेकर जानकारी शेयर की गई है. फरवरी 2025 में पब्लिश इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पनडुब्बी का मकसद इलाके में बढ़ती विदेशी सैन्य उपस्थिति का मुकाबला करना और चीनी नौसैनिक क्षमताओं में सुधार करना है. खासतौर पर फिलीपींस के लूजोन द्वीप में अमेरिका की ओर से तैनात किया गया टाइफोन लॉन्चर्स को देखते हुए यह कदम लिया गया है. बता दें कि टाइफोन लॉन्चर्स लूजोन द्वीप से रूस, चीन, और नॉर्थ कोरिया पर स्ट्राइक कर सकता है.
हाइपरसॉनिक मिसाइल ले जाएगी सबमरीन
रिपोर्ट के मुताबिक चीन की इस नई पनडुब्बी को हाइपरसॉनिक मिसाइल को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे PLA गुप्त तरीके से दुश्मन पर हमला कर सकता है. वहीं जरूरत पड़ने पर यह परमाणु हथियार भी तैनात कर सकता है. यह पनडुब्बी अन्य सैन्य बलों के साथ समन्वय करके दुश्मन देशों से होने वाले हमलों से भी बचा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक यह चीनी सबमरीन अकेले या छोटे-छोटे समूहों में तैनात दुश्मनों को तितर-बितर होने के लिए मजबूर कर सकती है.
पनडुब्बी की खासियत
इस सबमरीन में कई एडवांस तकनीक है, जिसमें मिसाइल के लिए वर्टिकल लॉन्च सिस्टम ( VLS), क्रूज, एंटी-शिप बैलिस्टिक वेरिएंट्स और बेहतर सुरक्षा के लिए X की आकार का टेल फिन बना है. वहीं युद्ध के दौरान यह पनडुब्बी कई सारी मिसाइलों को कैरी कर सकता है, तेजी से प्रतिक्रिया समय देता है और लॉन्च के दौरान ब्लाइंड स्पॉट को भी खत्म करता है.