Bomb Blast in Israel: हमास के साथ जंगबंदी के बाद गुरुवार को इजरायल एक बार फिर बम धमाकों से थर्रा गया. देश के केंद्रीय शहर बाट याम में एक के बाद एक 3 बसों में धमाके हुए. इसके अलावा 2 बसों में धमाके होने से पहले पुलिस ने उन्हें नाकाम बना दिया.
Trending Photos
Bomb Blast in Israel: गुरुवार को इजरायल एक बार फिर धमाकों से दहल गया. तेल अवीव के नजदीकी शहर बाट याम में तीन बसों में हुए खतरनाक बम धमाके हुए. इन धमाकों को आतंकी हमले माना जा रहा है. धमाकों को लेकर इजरायली पुलिस का कहना है कि बाट याम और होलोन में कुल चार विस्फोटक उपकरण मिले हैं. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन इसे एक बड़े हमले की साजिश के रूप में देखा जा रहा है.
हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को सख्त और बड़े स्तर फौजी अभियान चलाने का आदेश दिया. उन्होंने इसे इज़राइल की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बताते हुए तुरंत एक सुरक्षा बैठक बुलाई. मीटिंग के बाद सेना को वेस्ट बैंक में आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के निर्देश दिए गए, साथ ही कुछ इलाकों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया.
תנועת הרכבת הקלה בגוש דן נעצרה לחלוטין לבדיקה ביטחונית | העדכונים מהפיצוצים בבת יםhttps://t.co/C6OYmZlas5 pic.twitter.com/1d3ebLXHXn
— החדשות - N12 (@N12News) February 20, 2025
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने इस हमले के लिए फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि तीन बसों में बम धमाके हुए जबकि दो अन्य को नाकाम बना दिया गया. पुलिस ने जनता को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत देने के लिए कहा है. बम स्क्वाड पूरे इलाके में तलाशी मुहिम चला रहा है ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि और कोई विस्फोटक न हो.
इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी. साथ ही सभी बस चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी बसों की जांच करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस अफसरों ने बताया कि इस्तेमाल किए गए विस्फोटक उपकरण वैसे ही थे, जैसे अक्सर वेस्ट बैंक में पाए जाते हैं.
पिछले एक महीने से इजराइली सेना पश्चिमी तट में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. इजराइल का दावा है कि वह आतंकवादी संगठनों को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रहा है, जिससे इन हमलों को रोका जा सके. हालिया घटनाओं के चलते इजराइल की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए एक्टिव हो गई हैं.