Largest Politicial Parties In The World: किसी भी लोकतांत्रिक देश को चलाने के लिए राजनीतिक दलों की आवश्यकता होती है. जनता इन्हीं में से किसी एक राजनीतिक दल को चुनकर अपना सेवक बनाती है.
Trending Photos
Largest Politicial Parties In The World: किसी भी लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक दलों को रीढ़ की हड्डी माना जाता है. ये राजनीतिक दल देश के व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं देश की जनता में अपनी पसंद के किसी एक राजनीतिक दल को अपने सेवक के रूप में चुनती है. बता दें कि हर राजनातिक दल की अपनी विचारधारा और दल का चिन्ह होता है. चलिए जानते हैं दुनियाभर की उन 10 सबसे बड़े राजनीतिक पार्टियों के बारे में जो देश के साथ ही पूरे जियोपॉलिटिक्स में अपना योगदान देती है.
दुनिया की 10 सबसे बड़ी पार्टियां
1- भारतीय जनता पार्टी ( BJP), भारत
भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इस दल का गठन 6 अप्रैल साल 1980 में हुआ था. प्रसिद्ध राजनीतिक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस पार्टी के संस्थापक हैं. वर्तमान में भाजपा की केंद्र में सरकार है और पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है. भाजपा में 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं.
2- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP), चीन
चीन की CCP दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. इस पार्टी में 9.8 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने देश की सेना, अर्थव्यवस्था और समाज पर पूरा कंट्रोल रखती है. इसकी स्थापना साल 1921 में हुई थी.
3- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), भारत
कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. इसकी स्थापना साल 1885 में आजादी की लड़ाई के दौरान हुई थी. वर्तमान में यह पार्टी भाजपा के खिलाफ विपक्ष में है. कांग्रेस में कुल 5 करोड़ सदस्य हैं.
4- डेमोक्रेटिक पार्टी, अमेरिका
अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी उदारवादी और प्रगतिशील विचारधारा का समर्थन करती है. इस पार्टी में 4.7 करोड़ लोग हैं. इस पार्टी के बराक ओबामा और जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद संभाल चुके हैं.
5- रिपब्लिकन पार्टी, अमेरिका
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में 3.6 करोड़ सदस्य हैं. वर्तमान में यह पार्टी सत्ता में काबिज है और पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पद संभाल रहे हैं. यह USA की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
6- ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK), भारत
साल 1972 में स्थापित तमिल नाडु की AIADMK दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी पार्टी है. यह भारत की क्षेत्रीय पार्टी है. इसमें 1.5 करोड़ सदस्य हैं. जयललिता ने इस पार्टी को लोकप्रिय बनाया था.
7- जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (AKP),तुर्की
तुर्की की सत्तारूढ़ पार्टी AKP में 1 करोड़ सदस्य हैं. इस पार्टी की स्थापना तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के नेतृत्व में साल 2001 में हुई थी. पिछले 2 दशकों से इस पार्टी का तुर्की में दबदबा है.
8- आम आदमी पार्टी (AAP), भारत
आम आदमी पार्टी भारत में तेजी से उभरती हुई पार्टी है. इसमें 1 करोड़ से भी अधिक सदस्य हैं. यह पार्टी 2 अक्टूबर साल 2012 में बनी थी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल AAP के संयोजक हैं.
9- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI),पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली PTI की स्थापना साल 1996 में हुई थी. यह पार्टी साल 2018 में सत्ता में आई थी. इमरान खान ने इस पार्टी को घर-घर में लोकप्रियता दी थी.
10- रूस की यूनाइटेड पार्टी (United Russia), रूस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व वाली यूनाइटेड पार्टी रूस की सबसे प्रभावशाली पार्टी है. इस पार्टी में 60 लाख से भी ज्यादा सदस्य है. यूनाइटेड पार्टी की विचारधारा राष्ट्रवाद है.