क्यों सस्ता है iPhone 16e? खरीदने से पहले जान लें ये बातें
Advertisement
trendingNow12655514

क्यों सस्ता है iPhone 16e? खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Why iPhone 16e is Cheap: ऐप्पल ने अपना सबसे लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट फ्रेंडली आईफोन है जिसकी कीमत अन्य आईफोन मॉडल्स के मुकाबले काफी कम है. इसमें कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो iPhone 16 में थे, जिसके चलते इसकी कीमत कम है. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में मालूम होना चाहिए. 

क्यों सस्ता है iPhone 16e? खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Apple iPhone 16e: हाल ही में टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल ने अपना सबसे लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट फ्रेंडली आईफोन है जिसकी कीमत अन्य आईफोन मॉडल्स के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में कई लोग जो सस्ते में आईफोन लेना चाहते हैं वे इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं. कीमत कम होने के बावजूद कंपनी ने इसमें कई फीचर्स ऑफर किए हैं. लेकिन, इसमें कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो iPhone 16 में थे, जिसके चलते इसकी कीमत कम है. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में मालूम होना चाहिए. 

डायनेमिक आईलैंड की कमी
iPhone 16e में जो सबसे बड़ी कमी महसूस की जा रही है वह है डायनेमिक आईलैंड की. यूजर्स को इस फोन में फ्रंट स्क्रीन पर नॉच मिलता है. वहीं आईफोन 16 समेत कई अन्य मॉडल्स में यूजर्स को डायनेमिक आईलैंड मिलता है. कई यूजर्स इसे काफी पसंद भी करते हैं. 

नहीं मिलेगी मैगसेफ चार्जिंग
iPhone 16e में मैगसेफ चार्जिंग का फीचर नहीं है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको इस फीचर की कमी महसूस होगी. हालांकि, इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है. लेकिन, सिर्फ ओरिजिनल क्यूआई स्टैंड के साथ ही मिलता है. मैगसेफ चार्जिंग को पहली बार iPhone 12 में पेश किया गया था. 

यह भी पढ़ें - गांव-गांव में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, भारत में Elon Musk के स्टारलिंक की होने वाली है एंट्री, आ गया बड़ा अपडेट

A18 चिप 
iPhone 16e में यूजर्स को A18 चिप मिलती है. यही चिप iPhone 16 में भी मिलती है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16e में मिलने वाली A18 चिप में थोड़ा बदलाव है.  iPhone 16e में लगी A18 चिप में 4-कोर जीपीयू मिलते हैं. वहीं, अगर आईफोन 16 की बात करें तो इसमें में लगी चिप में 5-कोर जीपीयू मिलते हैं. हालांकि, इससे डेली यूज में फोन की परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ सकता है. सिर्फ ग्राफिक्स से जुड़े कामों में असर पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें - इन्वेस्टमेंट के चक्कर में लगी 33 लाख की चपत, भारी पड़ गई यह गलती, आप न करना

सिर्फ 2 कलर
आपको बता दें कि ऐप्पल ने अपने बजट-फ्रेंडली iPhone 16e को सिर्फ दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह फोन आपको सिर्फ ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा. वहीं, अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहें तो आपको ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. यह फोन अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है. साथ ही iPhone 16e में यूजर्स को सिर्फ सिंगल कैमरा मिलता है. ऐसा ही पुराने एसई मॉडल्स में भी है. 

Trending news