WhatsApp पर गुस्से में 'बाबू' ने कर दिया है आपको Block? इस Trick से करें खुद को Unblock
Advertisement
trendingNow12643042

WhatsApp पर गुस्से में 'बाबू' ने कर दिया है आपको Block? इस Trick से करें खुद को Unblock

How To Chat With Blocked Number: अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, लेकिन आप बात करके बात सुलझाना चाहते हैं तो आज हम आपको WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद भी बातचीत करने के दो आसान तरीके बताएंगे...

 

WhatsApp पर गुस्से में 'बाबू' ने कर दिया है आपको Block? इस Trick से करें खुद को Unblock

WhatsApp Trick: आज के समय में WhatsApp करोड़ों भारतीयों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दोस्त, रिश्तेदार या फिर ऑफिस का काम, हर चीज के लिए हम WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी खास दोस्त या पार्टनर से बहस हो जाती है और वो आपको ब्लॉक कर देता है. ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि अब कैसे बात करें? खुद को कैसे अनब्लॉक कराएं? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद भी बातचीत करने के दो आसान तरीके बताएंगे...

कैसे पता करें कि सामने वाले ने ब्लॉक किया है?

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो सबसे पहले इसकी पुष्टि कर लें. अगर आपका मैसेज सिर्फ एक टिक पर अटक जाता है और डबल टिक नहीं होता, तो समझ लीजिए कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. ब्लॉक किए जाने के बाद आपको सामने वाले की प्रोफाइल फोटो और स्टेटस अपडेट नहीं दिखेंगे. अगर कॉल नहीं लगती है, तो इसका मतलब है कि आपने ब्लॉक कर दिया गया हैत. अगर इन तरीकों से पता चल जाए कि आपको ब्लॉक किया गया है, तो आगे बताए गए तरीकों से आप फिर से बातचीत कर सकते हैं.

तरीका 1: खुद को अनब्लॉक करने का तरीका

अगर आप सामने वाले से फिर से बात करना चाहते हैं, तो आप अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट करके दोबारा बना सकते हैं. इस तरीके से आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे. हालांकि, यह तरीका तभी अपनाएं जब बात करना बहुत जरूरी हो, क्योंकि इससे आपका पुराना बैकअप डिलीट हो सकता है.

कैसे करें अनब्लॉक?

1. WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं.
2. अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. ‘Delete My Account’ ऑप्शन को चुनें.
4. अपना मोबाइल नंबर (देश के कोड के साथ) डालें.
5. ‘Delete My Account’ पर क्लिक करें और फिर से WhatsApp इंस्टॉल करें.
6. नया अकाउंट बनाएं और आप फिर से उस व्यक्ति को मैसेज भेज पाएंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.

तरीका 2: दोस्त की मदद से ग्रुप चैट के जरिए बात करें

अगर आप अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते, तो यह दूसरा तरीका अपनाएं. इसके लिए आपको अपने किसी दोस्त की मदद लेनी होगी. अपने दोस्त से कहें कि वह WhatsApp पर एक नया ग्रुप बनाए. उस ग्रुप में आपको और उस व्यक्ति को जोड़े, जिसने आपको ब्लॉक किया है. अब आप उस ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं और ब्लॉक करने वाले व्यक्ति तक आपकी बात पहुंच जाएगी. अगर सामने वाला आपकी बात सुनकर मान जाए, तो हो सकता है कि वो आपको अनब्लॉक कर दे और आप फिर से सीधी बातचीत कर सकें.

Trending news