UPI यूजर्स ध्यान दें! आज से एक नियम बदलने जा रहा है. पेमेंट करने से पहले इस नियम को जान लें नहीं तो आपकी ID कैंसिल भी हो सकती है.
Trending Photos
UPI ID New Rule: पेमेंट लेन-देन के लिए UPI का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स कर रहे हैं. इससे ना केवल चुटकियों में पेमेंट हो जाता है बल्कि बैंकों की लंबी-लंबी कतारों से भी छुटकारा मिलता है. वहीं UPI ट्रांजेक्शन ID के नियम में बदलाव आज यानी 1 फरवरी से हो जाएगा. अगर आप भी पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बदले हुए नियम को जानना जरूरी है.
UPI ID बनाने के नियम में बदलाव
बदलाव, UPI ट्रांजेक्शन ID बनाने के नियम में हुआ है. अब यूजर को नई UPI ट्रांजेक्शन ID बनाते समय कुछ बातों को ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. साथ ही UPI ट्रांजेक्शन ID कैंसिल होने तक की नौबत आ सकती है.
NPCI ने जारी किया नोटिफिकेशन
NPCI (National Payments Corporation of India) के नोटिफिकेशन के मुताबिक केवल अल्फाबेट और न्यूमेरिक का ही इस्तेमाल नई UPI ट्रांजेक्शन ID में कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो UPI ट्रांजेक्शन ID को कैंसिल किया जा सकता है. इसी वजह से नई UPI ट्रांजेक्शन ID बनाते समय इस बात का ख्याल रखें. 1 फरवरी यानी आज से ये नियम प्रभावी होगा जिसका सीधा असर यूजर पर पड़ सकता है.
UPI ट्रांजेक्शन ID बनाने के प्रोसेस को NPCI ने स्टैंडर्डाइज्ड कर दिया है. UPI ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऐसा करने पर UPI ट्रांजेक्शन ID को कैंसिल किया जा सकता है. नई UPI ट्रांजेक्शन ID को उदाहरण से समझा जाए तो rach1289sk UPI ट्रांजेक्शनID हो सकती है. नई UPI ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर (@#$&)को स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि UPI लिमिट में NPCI की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी नियम पुराने की तरह ही इसके अलावा लागू होने वाले हैं,पेमेंट को लेकर फिलहाल कोई भी नया नियम नहीं लाया गया है.
ये भी पढ़िए-
WhatsApp Trick: अब एक नहीं दसियों बार देखें View Once फोटो, बस दबा दें ये बटन
Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, पुलिस पीटेगी कम... मारेगी ज्यादा