मक्खन की तरहे चलेगा स्मार्टफोन, बस डिलीट कर दें ये चीजें, कई यूजर्स को नहीं होती मालूम
Advertisement
trendingNow12656932

मक्खन की तरहे चलेगा स्मार्टफोन, बस डिलीट कर दें ये चीजें, कई यूजर्स को नहीं होती मालूम

Smartphone Performance: हैंडसेट जितना स्मूथ चलता है उतना ही उसे चलाने में अच्छा लगता है. नया स्मार्टफोन अच्छी परफॉर्मेंस देता है. लेकिन, जैसे-जैसे फोन पुराना होता है वह हैंग या लैग कर सकता है. लेकिन, कुछ आसान तरीकों से आप अपने पुराने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. 

मक्खन की तरहे चलेगा स्मार्टफोन, बस डिलीट कर दें ये चीजें, कई यूजर्स को नहीं होती मालूम

Smartphone run smoothly: मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादातर कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. टिकट बुक करना हो, रिचार्ज करना हो, बिल पेमेंट करना या कोई और काम करना हो, सबकुछ आजकल फोन की मदद से हो जाता है. इसलिए हैंडसेट जितना स्मूथ चलता है उतना ही उसे चलाने में अच्छा लगता है. नया स्मार्टफोन अच्छी परफॉर्मेंस देता है. लेकिन, जैसे-जैसे फोन पुराना होता है वह हैंग या लैग कर सकता है. लेकिन, कुछ आसान तरीकों से आप अपने पुराने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. 

रफॉर्मेंस में कमी
मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस में कमी आने के कई कारण हो सकते हैं. हम आपको कुछ प्रमुख कारण और परफॉर्मेंस में सुधार करने के तरीके बताने जा रहे हैं. इनसे आप काफी हद तक फोन के हैंग होने की समस्या को ठीक कर सकते हैं. 

अनावश्यक ऐप्स और डेटा 
उन ऐप्स को हटा दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. ये ऐप्स न केवल जगह घेरते हैं, बल्कि बैकग्राउंड में भी चल सकते हैं, जिससे आपके फोन की स्पीड धीमी हो जाती है. इसके साथ ही अपने फोन की गैलरी में सिमिलर फोटोज को ढूंढें और डिलीट कर दें. कई बार यूजर्स के फोन में एक ही जैसी कई फोटोज मौजूद होती है जो स्टोरेज भर देती हैं. ऐसा ही वीडियोज के साथ भी है. ऐसे फोटो और वीडियो ज्यादा जगह घेरते हैं. 

यह भी पढ़ें - भारी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग, फटाक से अकाउंट से निकले 52,000 रुपये, न करना ये गलती

कैशे फाइल्स 
स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स कैशे फाइल्स बनाते हैं. समय के साथ ये फाइल्स जमा हो सकती हैं और जगह घेर सकती हैं. आप सेटिंग्स में जाकर और ऐप्स को सिलेक्ट करके इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. अगर आपके फोन में बड़े वीडियो या फाइल्स हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो उन्हें हटा दें या उन्हें क्लाउड स्टोरेज में ट्रांसफर कर दें. इससे आपको स्टोरेज बनाने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - सावधान! बड़े खतरनाक होते हैं ये ऐप्स, चुपचाप करते हैं आपकी जासूसी, जानें पता लगाने का तरीका

पुराने डाउनलोड
अपने डाउनलोड फोल्डर में जाएं और उन फाइल्स को हटा दें जिन्हें आपने पहले डाउनलोड किया था और अब आपको उनकी जरूरत नहीं है. कई बार लोग काम खत्म होने के बाद फोन से पुरानी फाइल्स को डिलीट करना भूल जाते हैं. ये फाइल्स स्टोरेज को फिल करती है. 

Trending news