सैमसंग जल्द ही A सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है.
Trending Photos
Samsung Galaxy A36 5g: सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ये स्मार्टफोन अब FCC पर भी लिस्ट हो गया है. SM-A366E/DS और SM-A336U मॉडल नंबर के साथ ये स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है.
बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के A36 5G स्मार्टफोन के बारे में. FCC लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, GNSS, NFC और wi-fi (802.11b/g/n/a/ac/ax) को सपोर्ट मिल सकता है.
साथ ही ये स्मार्टफोन EP-TA800 चार्जर और EP-DA705 डेटा केबल के साथ आ सकता है. फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है. बता दें कि ये स्मार्टफोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के साथ गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है.
गीकबेंच के मुताबिक, स्मार्टफोन में 1.80GHz वाले चार और 2.40GHz वाले चार कोर दिए गए है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है. फोन में कंपनी ग्राफिक्स के लिए अड्रीनो 710 GPU दे सकती है. स्मार्टफोन को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 967 पॉइंट्स मिले हैं. वहीं मल्टी-कोर टेस्ट में फोन को 2750 पॉइंट्स मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कंपनी इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिल सकता है. सैमसंग का गैलेक्सी A36 ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 स्किन पर काम करेगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि फोन को कब तक लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए
सस्ती फ्लाइट्स खोज रहे हैं तो Google Flights VS Skyscanner में कौन है बेहतर?